5+ पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
हर कोई अपने पैसे बढ़ाना चाहता है, जिसके लिए पैसों को इन्वेस्ट करना बहुत जरूरी है, क्यूंकि पैसों को बढ़ाने का जो तरीका है, वह इन्वेस्टमेंट ही है, लेकिन हमको पता नहीं होता की पैसा इन्वेस्ट करने का आसान तरीका क्या  है | हर कोई चाहता है, की उसका पैसा अच्छी जगह इन्वेस्ट हो ताकि उसे अच्छा फायदा मिल सके | और इन्वेस्ट करना भी आसान हो साथ ही काम रिस्क हो | 

आज के इस ब्लॉग में हम आपको पैसे इन्वेस्ट करने के सबसे आसान तरीके बताने वाले हैं, ताकि आप भी आसानी से इन्वेस्ट  कर सकें, और उससे अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकें | पढ़े - पैसे निवेश कैसे करें? अपना पैसा निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य कुछ बातें ?

तो चलिए शुरू करते हाँ - 

Table of Contents

5+ पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? 

यदि आप भी पैसे इन्वेस्ट करने के आसान तरीके जानना चाहते हैं, तो मैंने  पढ़ें - Gold me invest kaise kare | सोने में निवेश करने के तरीके

1. म्युचुअल फंड 

यदि आप अपना पैसा इन्वेस्ट करने की सोंच रहे हैं, तो म्यूचुअल फंड्स अपने पैसे को इन्वेस्ट करने का एक शानदार तरीका है। एक म्युचुअल फंड में जब आप इन्वेस्ट करते है, तो आपका पैसा शेयर मार्किट की सबसे अच्छी कंपनियों में फण्ड मैनेजर द्वारा इन्वेस्ट किया जाता है, और जब पूरा मार्किट ऊपर जाता है, तो आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा उसी हिसाब से बढ़ता है, यह इन्वेस्टर को इन्वेस्ट करने का एक ऐसा रास्ता प्रदान करता है, इसका उद्देश्य इन्वेस्टर के पैसे को बचाना और समय के साथ अच्छा रिटर्न कमाना हैं। म्यूचुअल फंड इन्वेस्टिंग के बहुत सारे ऑप्शन विकल्प आपको देते हैं, जैसे - आपका ये पैसा बांड, कर्ज, इक्विटीज, आदि |  

भारत में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे अच्छे म्युचुअल फंड 

1. Principal Emerging Bluechip Fund Growth 

2. IDFC Infrastructure Fund Growth  

3. Franklin Build India Fund Growth

4. Emerging Businesses Fund Growth 

5. Value Fund Growth. 

इन्हे भी पढ़ें - 

1. Sip में निवेश कैसे करें? (How to invest sip)  

2. सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023

2. सावधि जमा (एफडी)  

FD पैसा इन्वेस्ट करने के सबसे अच्छे तरीकों में आता है। जो आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है,  FD एक निश्चित परिपक्वता तय समय की होती है। यदि बात करें इसके परिपक्वता समय की तो ये 15 दिन से 5 साल तक की  होती है, यानी आप 15 दिन से लेकर 5 साल तक की fd करवा सकते हैं, इसलिए आप इसमें शार्ट व लॉन्ग टर्म दोनों तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं,  इसमें आपको 9.5% प्रति वर्ष की ब्याज दर से प्रॉफिट होता हैं। इसलिए, यदि आप एक बिना रिस्क वाला इन्वेस्टमेंट चाहते हैं,  तो FD पैसे इन्वेस्ट करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है।  पढ़ें - FD (fixed deposit) क्या है? क्या यह हमारे भविष्य के लिए सही है?

3. रियल एस्टेट 

इन्वेस्टमेंट के तरीकों की बात करें तो रियल एस्टेट सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला एक इन्वेस्टमेंट है। यह एक  अचल संपत्ति इन्वेस्टमेन्ट है, इसमें आप जमीने, बिल्डिंग, घर आदि में निवेश करते हैं, लेकिन रियल एस्टेट हो या अन्य कोई इन्वेस्टमेंट हो आपको पूरी तरह से एनालिसिस करके ही उसमें इन्वेस्ट करना चाहिए | इसके लिए आपको  थोक संपत्तियों की तलाश कर उनमें इन्वेस्ट करना चाहिए, लेकिन इसमें आपको एक बात याद जरूर रखना चाहिए, की इसमें इन्वेस्ट करने के लिए आपको अधिक पैसे की जरूरत होती है, लेकिन इसकी  बात यह है की इसमें भले ही आपको अधिक पैसे निवेश करने होते हैं, लेकिन इनसे कम रिस्क होता है। हालांकि, यदि आप पैसे इन्वेस्ट करने के अच्छे तरीके ढूढ़ रहे हैं तो, तो रियल एस्टेट आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है! 

इन्हे भी पढ़ें - 

1. सबसे सुरक्षित निवेश कौन से हैं ?

2. Real Estate Business क्या है ? कैसे शुरू करें, और रियल एस्टेट एजेंट कैसे बने | 

 4. सोना  

देखा जाय तो पैसा इन्वेस्ट करने के सबसे अच्छे ऑप्शन में से सोना हमेशा सबसे ऊपर आता है। चूँकि भारत के लोगों का परम्परिक रूप से लगाव रहा है | इसलिए भारत में सबसे ज्यादा सोने में इन्वेस्ट किया जाता है, और इसके रिटर्न की बात करें तो सोना सालों से अच्छा रिटर्न देता चला आ रहा है, सोने की कीमत ग्राफ की बात करें तो यह हमेसा ऊपर ही गया है,  साथ ही यह अत्याधिक सुरक्षित निवेश है, सोने की सबसे बड़ी बात यह है, की इसने हमेसा मुद्रास्फीति को मात दिया है, यानी, इसे मुद्रा के घटे हुए मूल्य से सुरक्षा प्रदान करने वाला माना जाता है। पढ़े - Bonds क्या होते हैं? Bond में invest कैसे करें?

5. राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)  

यह एक सेवानिवृत्ति बचत योजना है, यानी जब तक आप  रहे हैं और आप कुछ पैसे बचाना चाहते हैं, तो आप इसपर विचार कर सकते हैं, जो सेवानिवृत्ति के समय संबंधित कर्मचारी पर बकाया है। वो जॉब के बाद दिया जाता है,  एनपीएस भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था, देखा जाय तो एनपीएस पैसा इन्वेस्ट करने के सबसे अच्छा  तरीका है,

क्योंकि यह एक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट. यदि इन्वेस्टर साल भर में 1.5 लाख तक इन्वेस्ट करते हैं, तो वे टैक्स के पात्र हैंकटौती अंतर्गतधारा 80सी. 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के बीच आने वाले भारतीय नागरिक एनपीएस में निवेश करने के पात्र हैं।

6. बीमा 

यदि आपको अचानक नुक्सान का डर है, या आप भविष्य के लिए परिवार के पैसों  को लेकर और जीवन को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो बीमा पैसे इन्वेस्ट करने का एक बेहतरीन तरीका है। बीमा आपको और आपके परिवार को आजीवन सुरक्षा प्रदान करता है। बीमा आपको अचानक किसी कारण से होने वाले नुक्सान से उभरने में मदद करता है, यह आपको बिज़नेस में लोस, अचानक आने वाली हेल्थ प्रॉब्लम आदि में मदद करता है। बहुत प्रकार की बीमा पॉलिसियां होती हैं, 

जैसे - संपत्ति का बीमा,स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा,यात्रा बीमा,दायित्व बीमा, आदि। आते हैं | हालाँकि, बीमा न केवल अनिश्चितताओं के दौरान समर्थन करता है, बल्कि यह पैसे इन्वेस्ट करने का एक बहुत ही शानदार तरीका भी है। 

इन्हे भी पढ़ें - 

एलआईसी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान कौन सा है?

Insurance से क्या होता है? (What happened to insurance) 

20 साल में 1 करोड़ पाने के लिए कितना निवेश करना चाहिए?

यदि निवेश के जरिये आप 20 साल के अंदर में 1 करोड़ रुपये तक प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको हर महीने लगभग 10,000 रुपये से 15,000 रुपये तक निवेश करना चाहिए, यदि आपको निवेश किये हुए पैसों पर हर साल 10% से 12% तक रिटर्न भी मिलता है। तो आप 1 साल बाद 1 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं, और इस निवेश के लिए म्यूचुअल फंड्स या शेयर बाजार सबसे अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। लेकिन निवेश करते समय, बाजार रिस्क और इन्वेस्टमेंट प्लान की जाँच जरूर करें।

अगर मैं प्रति माह 5000 रुपये निवेश करूं तो क्या होगा?

आप सिर्फ 500 रुपये प्रति महीने से म्यूचुअल फंड में SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू कर सकते हैं। यह म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका है। अगर आप हर महीने 5000 रुपये म्यूचुअल फंड में SIP के माध्यम से निवेश करते हैं और आपको इस पर सालाना 15% रिटर्न मिलता है, तो 22 साल बाद आप करोड़पति बन सकते हैं। आपके पास कुल 1.03 करोड़ रुपये होंगे।

20 साल में 1 करोड़ पाने के लिए म्यूचुअल फंड में कितना निवेश करना चाहिए?

यदि आपके पास 20 साल का लंबा समय है और आप इन 20 सालों में म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये 1 करोड़ रुपये तक बनाना चाहते हैं, तो आपको हर महीने कम से कम 10,880 रुपये निवेश करने होंगे। यदि आपको इसपर हर साल 12% रिटर्न भी मिलेगा तो आप 20 साल में आसानी से 1 करोड़ रुपये जमा कर सकते है | 

5000 प्रति माह का निवेश करके 1 करोड़ कैसे बनाएं?

यदि आप हर महीने 5,000 रुपये इन्वेस्ट करते हैं, और उसपर 12% ब्याज दर मिलता है, तो 26 साल (317 महीने) में आपके 1 करोड़ रुपये बन सकते हैं। यदि आप हर महीने 7,500 रुपये निवेश करते हैं, तो आपको 23 साल (276 महीने) में 1 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। ओर यह इन्वेस्टमेंट रकम आपके वेतन का 30% हो सकती है।

म्यूचुअल फंड में कितने साल में पैसा डबल हो जाता है?

म्यूचुअल फंड में पैसा डबल होने में कितना समय लगेगा: यदि आप एक अच्छे से म्यूचुअल फंड में लंबे समय के लिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं और उसपर आपको हर साल 12% प्रॉफिट प्राप्त होता है, तो आप अपने लगाए हुए पैसे को 6 साल में डबल कर सकते हैं।

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में हमने पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

जैसे - 
  1. 5+ पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
  2. 20 साल में 1 करोड़ पाने के लिए कितना निवेश करना चाहिए?
  3. अगर मैं प्रति माह 5000 रुपये निवेश करूं तो क्या होगा?
  4. 20 साल में 1 करोड़ पाने के लिए म्यूचुअल फंड में कितना निवेश करना चाहिए?
  5. 5000 प्रति माह का निवेश करके 1 करोड़ कैसे बनाएं?

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद ( Thank you )

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.