ऑप्शन ट्रेडिंग स्टॉक मार्किट में की जाने वाली एक ट्रेडिंग है, जिसमें अन्य ट्रेडिंग की अपेछा अधिक रिस्क होता है, जिससे इसमें बहुत कम लोग ही होते हैं, जो सक्सेस हो पाते हैं, क्यूंकि अधिकतर लोगों को इसके नियम पता नहीं होते और कुछ लोगो को नियम पता होते हैं, लेकिन वो लोग उन नियमो को फॉलो नहीं करते जिससे उन्हें हमेसा लोस का सामना करना पड़ता है | ट्रेडिंग बहुत सी तरह की होती है, और सभी के अपने अपने नियम होते हैं| लेकिन हम आपको आज option trading ke niyam in hindi के बारे में बताने वाले हैं |
यदि आपको नहीं पता की 10+ option trading ke niyam | 2024 में बनाइये लाखो का प्रॉफिट तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें आप इस ब्लॉग में ऑप्शन ट्रेडिंग के नियमों को अच्छे से समझ पाएंगे |
ऑप्शन ट्रेडिंग का सबसे जरूरी नियम है, अनुशासन और रिस्क मैनेजमेंट अनुशासन जहाँ आपको किसी भी ट्रेड को लेने से पहले एक प्लान बनाना जरूरी होता है, और रिस्क मैनेज करने में आपको ध्यान रखना होता है , की आप हर ट्रेड में एक सा रिस्क लें |
तो चलिए जानते हैं - ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम (Option Trading Rules in Hindi)
Table of Contents
option trading ke niyam | ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम ?

ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने के लिए जाने ये 10+ ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम, जो आपको ट्रेडिंग में बनाएंगे सफल और आप ऑप्शन ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमा सकेंगे और इसे बेहतर तरीके से कर सकेंगे |
ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम – Option Trading Rules in Hindi ·
- बिना सीखें ऑप्शन ट्रेडिंग कभी न करें
- ऑप्शन ट्रेडिंग में पूरा पैसा एक साथ न लगाए
- ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम के तहत ट्रेलिंग स्टॉप लॉस लगाए
- बिना स्ट्रेटेजी ऑप्शन ट्रेडिंग न करें
- इंवेट्स पर ट्रेड करने से बचना चाहिए
- लॉस कवर करने के लिए ट्रेडिंग न करें
- ओवर ट्रेड न करें
- एंट्री से पहले एग्जिट तय करें
- रिस्क मैनजमेंट करें
- उधार के पैसे या लोन से ट्रेडिंग न करें
- अनुशासन रखें
तो चलिए एक एक करके इन सभी को जानते हैं |
1. बिना सीखें ऑप्शन ट्रेडिंग कभी न करें
बिना सीखे ट्रेडिंग करने का मतलब है, आपकी हार तय है, क्यूंकि जब आप किसी भी चीज़ को सीखे बिना करते हैं, तो आपका नुक्सान ही होता है |
यदि आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो इसका सबसे पहला नियम यह हैं, की आपको बिना सीखें और जाने ऑप्शन ट्रेडिंग करने की तरफ नहीं जाना चाहिए । लेकिन बहुत से लोग होते हैं और होंगे जो इस नियम को जानने के बाद बिना ऑप्शन ट्रेडिंग सीखें मार्केट में उतर जाएंगे।
इसका सबसे बड़ा कारन है, की ज्यादातर लोगों को लगता हैं, की शेयर मार्किट सत्ता हैं, और वो इसे सट्टे की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसी सोच वाले लोग अपना सारा पैसा लोस कर देते हैं। और मार्किट को बुरा भला बोलते हैं | इसीलिए आपको यह हमेसा याद रखना है, की आप ऑप्शन ट्रेडिंग हो या किसी भी तरह की ट्रेडिंग हो उसे सीखकर ही उसमें पैसे लगाने हैं |
पढ़ें - ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें | option trading kaise sikhe in hindi2. ऑप्शन ट्रेडिंग में पूरा पैसा एक साथ न लगाए
आप ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहे हों या और कोई भी ट्रेडिंग कर रहे हों, आपको हमेसा यह जरूरी बात याद रखनी है, की आपको अपना सारा पैसा एक बार में नहीं, लगाना है, बल्कि अपने पैसों को कुछ भागों में बाँटना है, इससे होता यह है, की यदि आपका कुछ पैसा लोस हो भी जाता है तो आपके पास पैसा तो होता हो जिससे आप उस लोस को वापस से कवर कर सकते हैं |
इसीलिए आपको यह नियम ऑप्शन ट्रेडिंग में जरूर अप्लाई करना चाहिए, क्यूंकि इस ट्रेडिंग में रिस्क अधिक होता है | जिससे लोस होने के चांस ज्यादा होते हैं | तो कभी भी ऑप्शन ट्रेडिंग में पूरा पैसा एक साथ न लगाए |
3. ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम के तहत ट्रेलिंग स्टॉप लॉस लगाए
चूँकि ऑप्शन ट्रेडिंग एक रिस्की ट्रेडिंग है, जिसमें लोस चांसेस अन्य ट्रेडिंग से अधिक होते हैं, जिससे इसमें आपको स्टॉपलॉस लगाना बहुत जरूरी है, यदि आप बिना स्टॉपलॉस के ऑप्शन ट्रेडिंग करते आपको बहुत अधिक नुक्सान उठाना पड़ सकता है |
ट्रॉलिंग स्टॉपलॉस - बहुत से लोगों को नहीं पता होगा की ट्रॉलिंग स्टॉपलॉस क्या है, इसकी बात करें तो यह सामान्य स्टॉपलॉस से अलग होता है | यह ऐसा स्टॉपलॉस होता हैं, जो स्टॉक के प्राइस मूवमेंट के हिसाब से बदलता रहता हैं।
4. बिना स्ट्रेटेजी ऑप्शन ट्रेडिंग न करें
ट्रेडिंग वह चाहे कोई भी हो, आपको एक स्ट्रेटेजी जरूर सीखनी चाहिए | स्ट्रेटेजी के बिना आप ऑप्शन ट्रेडिंग में ज्यादा लम्बे समय तक नहीं टिक सकते | ऑप्शन ट्रेडिंग में बहुत साड़ी स्ट्रेटेजी आती हैं, जिसमें से आपको एक ट्रेडिंग में बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करनी चाहिए, ताकि आप उस स्ट्रेटेजी में मास्टर बन जाएँ ताकि आपको इस ट्रेडिंग में फायदा हो न की नुक्सान |
हर बड़ा ट्रेडर जिसने ट्रेडिंग में सफलता प्राप्त की है | उन्होंने किसी एक स्ट्रेटेजी में मास्टरी हासिल की है | तभी वो उसके जरिये ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा और नाम दोनों हासिल कर पाए | तो आपको भी एक स्ट्रेटेजी सीखनी चाहिए | और उसमें मास्टरी हासिल करनी चाहिए |
ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छी स्ट्रेटेजी कौन सी हैं -
- Covered Call
- Married Put
- Bull Call Spread
- Bear Put Spread
- Protective Collar
- Long Straddle
- Long Strangle
- Long Call Butterfly
- Iron Condor
- Iron Butterfly
5. इंवेट्स पर ट्रेड करने से बचना चाहिए
यह नियम हमेषा याद रखने योग्य नियम है, इसमें आपको याद रखना है, की Option Trading कभी भी इवेंट्स पर नहीं करना । क्यूंकि इस समय वोलैटिलिटी अधिक होने पर टेक्निकल एनालिसिस या चार्ट पैटर्न फ़ैल हो सकते हैं।
रिलेटेड इवेंट्स में निम्न शामिल हो सकते हैं –
- शेयर के रिजल्ट्स जारी होना।
- मोनेटरी पॉलिसी में बदलाव होना।
- स्टॉक में कोई न्यूज़ हो।
यदि इस समय ट्रेड कर रहे हैं, तो यह करना आपके लिए बहुत रिस्की हो सकता हैं, और इस समय एक समझदार ट्रेडर ट्रेड करने से दूर ही रहता है । इवेंट्स के बारें में आप गूगल फाइनेंस, मनी कण्ट्रोल जैसी वेबसाइट का यूस कर सकते हैं।
पढ़ें - Trading शुरू कैसे करें ? step by step in hindi 6. लॉस कवर करने के लिए ट्रेडिंग न करें
7. ओवर ट्रेड न करें
स्मार्ट ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए 7वां प्रभावी नियम है, ओवर ट्रेडिंग करने से बचें, जो बहुत से ट्रेडर्स की असफलता का कारण बनती है | क्यूंकि ओवरट्रेडिंग में हमारे लोस लगातार बढ़ते हैं जिससे हमारे कैपिटल में कमी आती है | इसलिए इस नियम को ध्यान में रखते हुए आपको हमेशा ओवर ट्रेड करने से बचना चाहिए।
बहुत बारी ऐसा होता है, की आप एक साथ बहुत सारे ट्रेड ले लेते है, और एक ऐसी स्थिति आ जाती है, जब आप सभी ट्रेड को समय नहीं दे पाते हैं। और इस वजह से आपको नुकसान झेलना पड़ता हैं। क्योंकि इसमें आपके एफर्ट और confusion अधिक होती हैं।
पढ़े - ऑप्शन ट्रेडिंग में ओवर ट्रेडिंग से बचने के 10 आसान तरीके
इसलिए हमेसा इस नियम को याद रखना की कभी भी ओवर ट्रेड ना करे |
8. एंट्री से पहले एग्जिट तय करें
ऑप्शन ट्रेडिंग रिस्की होने के कारण जब भी आप इस ट्रेडिंग को करें तो आपको एंट्री लेते समय एग्जिट का पता जरूर होना चाहिए । जब भी आप कोई ट्रेडिंग प्लान बनायें तो उस समय, आपको यह तय करना होगा कि आप प्रॉफिट या लोस दोनों में किस प्रकार एग्जिट करेंगे। साथ ही आपको इसका गंभीरता से पालन भी करना चाहिए।
9. रिस्क मैनजमेंट करें
यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको इसमें रिस्क मैनेजमेंट करना जरूर सीखना चाहिए, क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग एक रिस्की ट्रेडिंग हैं। और इस कारण आपको रिस्क मैनेजमेंट में निम्न पॉइंट्स का ध्यान रखना चाहिए –
- आपको अपनी रिस्क लेने की क्षमता को देखते हुए ही रिस्क उठाना चाहिए |
- इसमें आपको अपना सारा पैसा यानी कैपिटल सिर्फ एक ही ट्रेड में नहीं लगाना चाहिए |
- इसमें आपको अपने नुकसान को कम करने के लिए स्टॉप लॉस लगाना चाहिए |
ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्क मैनेज कैसे करें इसका पर्सेंटेज मेथड मैंने नीचे बताया है |
10. उधार के पैसे या लोन से ट्रेडिंग न करें
ऑप्शन ट्रेडिंग के 11 नियम में सबसे जरूरी जो आता है. कभी भी लॉन लेके ट्रेडिंग ना करे, यह याद रखें और फोलो करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण नियम हैं। बहुत से ट्रेडर्स की सोच यह होती हैं, की पैसे उधार लेकर या लोन लेकर ट्रेडिंग करें, और जब इससे पैसे कमा लूंगा तो वो कर्ज चूका दूंगा |
लेकिन जब हम उधार या लोन के पैसों से ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं, तो हमारे अंदर है, की ये कर्ज का पैसा है जिसे मुझे सही सलामत वापस भी लौटाना है, और इस वजह से हमारे इमोशन पूरी तरह से चेंज हो जाते हैं, और इस डर हम ट्रेडिंग को सही तरीके से नहीं पाते |
और आप इस समय सोचिये यदि आपका पैसा लोस्स में जाता है, तो आप बहुत बड़ी समस्या में पड़ जाते हैं। और ऐसे में गलत निर्णय लेंगे। इसलिए ऑप्शन या कोई भी ट्रेडिंग करें, हमेशा खुद के पैसों की करनी चाहिए। जिन्हें आप खो भी दो तो आपके जीवन पर बहुत अधिक नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
पढ़ें - Sip में निवेश कैसे करें? (How to invest sip) 11. अनुशासन रखें
आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय अनुशासन में रहना जरुरी होता हैं। इसमें आपको निम्न नियम फॉलो करने होते हैं –
- ऑप्शन ट्रेड लेने से पहले अच्छे से एनालिसिस करना |
- अवसरों की पहचान करना |
- सही ट्रेड में एंट्री करना |
- रणनीति बनाना और उस पर टिके रहना |
- लक्ष्य निर्धारित करना |
- एग्जिट करने की रणनीति बनाना |
ऑप्शन ट्रेडिंग में अनुसासन कैसे रखें इसे आप नीचे पढ़ सकते हैं |
Rules For Trading In Futures And Options Effectively
यदि आप छोटी पूंजी के साथ एक ऑप्शन ट्रेडर हैं तो पालन करने के नियम कुछ अन्य ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम का सारांश इस प्रकार हैं –
- बिना सीखे ट्रेड करें |
- एंट्री से पहले एग्जिट को तय करें |
- एक समय में केवल एक ही स्ट्रेटेजी का उपयोग करें, न की 2-3 स्ट्रेटेजी का |
- अपने फंड्स यानी पैसों का सही तरीके से यूज करें |
- उधार या लोन के पैसों से ट्रेड न करें |
- ओवर ट्रेड करने से बचे |
- सख्त स्टॉप लॉस और टारगेट लेवल्स का पालन जरूर करें
- पैनिक न हों |
- धैर्य रखें |
- हमेशा स्टॉक मार्केट से अपडेटेड रहें |
- होल्डिंग पीरियड पर निर्णय लेना
- हर एक ट्रेड में पहले से स्टॉप और टारगेट तय करें |
- न्यूज़ में बताए गए शेयरों में ट्रेडिंग करने से बचें |
- जाने आप किस चीज में जा रहे हैं
- तय करें की आप एक दिन में कितने ट्रैड लेंगे और ट्रेड की संख्या को एक बार में ठीक करें
जब आप ऑप्शन ट्रेडिंग के ये 7 नियम जान लेंगे तो कभी नहीं होंगे घाटे में इसलिए आपको इन नियमों को जानकर फॉलो जरूर करना चाहिए |
ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्क मैनेजमेंट कैसे करें?
ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्क को मैनेज करने के लिए हम ऑप्शन ट्रेडिंग में परसेंटेज मेथड का यूज करेंगे, पर्सेंटेज मेथड के अनुसार ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्क को लिमिट में रखने व मैनेज करने के लिए आपको हर एक ट्रेड में अपने पूरे पैसे के फिक्स्ड परसेंटेज का इस्तेमाल करना होता है।
जब आप नए हो व ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरूआत कर रहे हों, तो आपके लिए इस समय 2-4% का रिस्क परसेंटेज सही हो सकता है। क्यूंकि नए - नए में कैपिटल काफी कम होता है, चूंकि यह एक साधारण परसेंटेज कॅल्क्युलेटेड है, और जब आपका प्रॉफिट कैपिटल में जुड़ने से बढ़ जाता है, तो आपके रिस्क लेने की क्षमता भी बढ़ जाती है।
ऑप्शन ट्रेडिंग में अनुशासन कैसे रखें
ऑप्शन ट्रेडिंग में अनुसासन बनाये रखने के लिए, आपको अपने ऑप्शन ट्रेडिंग के शॉर्ट और लॉन्ग टर्म गोल्स को तय करना होगा और उन्हें लगातार फॉलो करते हुए ऑप्शन ट्रेडिंग करना आपको अनुशासित रहने मदद कर सकता है। और आपको दिन में वह समय तय करना होगा जब आप ज्यादा फोकस्ड रहते हैं |
क्यूंकि दिन के उस समय ट्रेडिंग करना आपको लाभ प्राप्त करना आसान होता है। ऑप्शन ट्रेडिंग के दौरान आत्मविश्वास और शांति बनाए रखना जरूरी है, एक अध्ययन से पता चलता है, कि अच्छा भोजन और आरामदायक रहना ट्रेडर्स को अपने अनुशासन बनाये रखने में मदद करता है।
ऑप्शन ट्रेडिंग के नए नियम option trading new rules in hindi
ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ नए जरूरी नियम जो आपको जरूर पता होने चाहिए -
1. मार्जिन की जरूरतें -
ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए मार्जिन जरूरतों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे अब ट्रेडर्स को अपनी पोजीशन लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए ज्यादा मार्जिन की जरूरत पड़ सकती है।
2. प्रोडक्ट विशेषताएं:
ऑप्शन ट्रेडिंग में कुछ ऑप्शन प्रोडक्ट्स की क्वाल्टीज़ में कुछ बदलाव देखने को मिला है, जैसे कि ऑप्शन की एक्सपायरी डेट्स और सेटलमेंट प्रक्रिया।
3. लिक्विडिटी -
रेगुलेटर्स ने कुछ ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स में लिक्विडिटी बढ़ाने के नए उपाए लागू किए हैं। इससे ट्रेडर्स को पहले से ज्यादा अच्छे प्राइस डिस्कवरी और टाइटर स्प्रेड्स मिल सकते हैं।
4. हाजिर कीमतों का प्रभाव:
नए नियमों के तहत, हाजिर बाजार की कीमतों का प्रभाव ऑप्शन प्राइसिंग पर अधिक हो सकता है। इससे वोलैटिलिटी पर भी असर पड़ सकता है।
5. शैक्षिक आवश्यकताएँ:
कुछ प्लेटफॉर्म्स ने ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने से पहले शिक्षात्मक कोर्स और क्विज जरूरी कर दिए हैं, ताकि ट्रेडर्स को ट्रेडिंग के दौरान मदद मिल सकें।
6. रिपोर्टिंग और ट्रांसपेरेंसी:
ट्रेडिंग एक्टिविटी की रिपोर्टिंग और ट्रांसपेरेंसी में भी बड़े सुधार देखने को मिले हैं, ताकि रेगुलेटर्स को निगरानी रखने में मदद मिल सके।
ये कुछ नए नियम हैं, जो ऑप्शन ट्रेडिंग को और ज्यादा सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए लागू किए गए हैं। ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे इन नए नियमों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और अपनी ट्रेडिंग रणनीतियों को उसी अनुसार समायोजित करें।
FAQ - 10+ ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम | 2024 में बनाइये लाखो का प्रॉफिट
ऑप्शन ट्रेडिंग में शुरुआत कैसे करें?
शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग स्टार्ट करना चाहते हैं, तो इसके के लिए सबसे पहले आपको एक रेडिंग अकाउंट ओपन करना होगा है। और यदि आपके पास पहले से एक ट्रेडिंग अकाउंट है, तो आपको अपने ब्रोकर को ऑप्शन ट्रेडिंग करने ऑप्शन ट्रेडिंग सेगमेंट चालू करने की रिक्वेस्ट भेजनी होगी। तभी आप फ्यूचर या ऑप्शन कर सकते हैं। .
ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कितनी पूंजी की आवश्यकता है?
ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको अन्य ट्रेडिंग से कम पैसे चाहिए होते हैं, क्यूंकि इसमें आप बहुत कम पैसों से ही बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, बहुत से ऑप्शन ट्रेडर्स 1000 रुपये लगाकर ही 10000 रुपये एक ही दिन में कमा रहे हैं | .
ऑप्शन खरीदने के लिए कौन सा स्ट्राइक प्राइस चुनना है?
ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय सबसे ज्यादा जरूरी जो होता है, वो है सही स्ट्रीक प्राइस चुनना क्यूंकि स्ट्रीक प्राइस आपके प्रॉफिट को बहुत प्रभावित करता है, सही स्ट्राइक प्राइस आपको ज्यादा प्रॉफिट दे सकता है, वहीँ यदि आप गलत स्ट्राइक प्राइस चुनते हैं, तो इससे आपको बड़ा नुक्सान हो सकता है | यदि बात करूं कौन से नाम का स्ट्राइक प्राइस चुनना चाहिए तो ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको 1 से 5 नंबर के बीच का ही स्ट्राइक प्राइस चुनना चाहिए .
ऑप्शन ट्रेडिंग ऐप का उपयोग करते समय पालन करने योग्य 6 नियम
आप जब ऑप्शन ट्रेडिंग ऐप का उपयोग करते हैं, एक साथ पूरा पैसा न लगाएं, अपने प्रॉफिट को बैंक अकाउंट में विथड्रॉल कर लें, ट्रेडिंग ऐप में ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय स्ट्राइक प्राइस सही चुने, stoploss के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग करें |
.
क्या ऑप्शन ट्रेडिंग आपको अमीर बना सकती है?
जी हाँ ऑप्शन ट्रेडिंग आपको अमीर बना सकती है, लेकिन तब जब आप इसे अच्छे से सीखकर नियमों को फॉलो करते हुए आगे बढ़ते हैं | .
ऑप्शन ट्रेडिंग के दस जबरदस्त नियम
1. बिना सीखें ऑप्शन ट्रेडिंग कभी न करें
2. ऑप्शन ट्रेडिंग में पूरा पैसा एक साथ न लगाए
3. ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम के तहत ट्रेलिंग स्टॉप लॉस लगाए
4. बिना स्ट्रेटेजी ऑप्शन ट्रेडिंग न करें
5. इंवेट्स पर ट्रेड करने से बचना चाहिए
6. लॉस कवर करने के लिए ट्रेडिंग न करें
7. ओवर ट्रेड न करें
8. एंट्री से पहले एग्जिट तय करें
9. रिस्क मैनजमेंट करें
10. उधार के पैसे या लोन से ट्रेडिंग न करें
11. अनुशासन रखें
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने option trading ke niyam | ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम ? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
जैसे -
- option trading ke niyam | ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम ?
- Rules For Trading In Futures And Options Effectively
- ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्क मैनेजमेंट कैसे करें?
- ऑप्शन ट्रेडिंग में अनुशासन कैसे रखें
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको option trading से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )