10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | share market tips in hindi

10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | share market tips in hindi
क्या आप भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट या ट्रेड करते हैं, और आपको भी प्रॉफिट कम और बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है, तो आज के इस ब्लॉग को आपको पूरा पढ़ना चाहिए, क्यूंकि आज के इस ब्लॉग में मैं आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स बताने वाला हूँ जिन्हे फॉलो करके,  आप शेयर बाजार में हो रहे आपके नुकसान को काफी हद तक कम कर सकते हैं | और अपने प्रॉफिट को बढ़ा सकते हैं | पढ़ें - शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ? 5 कारण 

तो चलिए जानते हैं - Share Bajar Me Nuksan Se Bachne Ke Tips In Hindi 

10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | Share Market Tips In Hindi

10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | share market tips in hindi  
How To Avoid Loss And Earn Consistently In The Stock Market इसमें कोई सक नहीं है, की शेयर बाजार से आप बहुत अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन हर कोई प्रॉफिट बस नहीं कमाता कुछ लोग इसमें बहुत ज्यादा नुक्सान भी करते हैं, यदि आप भी शेयर मार्केट में नुकसान से बचना चाहते हैं, तो शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा कभी नुकसान | 
  1. शेयर बाजार में नुकसान से बचने के लिए अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदें
  2. शेयर बाजार में घाटा टालने के लिए खरीदने से पहले जानकारी जुटाएं
  3. शेयर बाजार में घाटे से बढ़ने के लिए सिर्फ एक कंपनी में पैसा न लगाएं 
  4. शेयर बाजार में जोखिम कम करने के लिए लंबे समय के लिए निवेश करें
  5. शेयर बाजार में नुकसान से बचने के लिए बाजार के उतार-चढ़ाव से न घबराएं
  6. शेयर बाजार में नुकसान को कम करने के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें
  7. शेयर बाजार में होने वाले नुकसान से उभरने आपातकालीन फंड तैयार रखें
इन 7 टिप्स को फोलो करके आप अपने शेयर बाजार में होने वाले नुकसान से बच सकते हैं | 

1. शेयर बाजार में नुकसान से बचने के लिए अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदें

10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | share market tips in hindi  
शेयर बाजार में किसी भी कम्पनी के शेयर में आंख बंद करके या किसी की सलाह टिप के आधार पर इन्वेस्ट न करें इसकी जगह कुछ समय अच्छे शेयर ढूढ़ने में लगाएं और जब आपको कोई ऐसा शेयर मिल जाए, जो फ़ण्डामेंटली व टेक्नीकली मजबूत हो उसी शेयर में पैसा इन्वेस्ट करें, यानी अच्छे इतहास वाली व समय के साथ लगातार बढ़ने वाली अच्छी कंपनियों के शेयर में निवेश करें | 

शेयर बाजार में आप चाहे जितना पैसा लेकर आ जाएँ लेकिन यदि आप उसे किसी गलत शेयर में निवेश कर देंगे तो कुछ ही समय में आपका पूरा पैसा डूब सकता है, लेकिन यदि आप कुछ समय अच्छे शेयर की खोज करने में लगते हैं तो ऐसे शेयर आपको अच्छा प्रॉफिट कमा कर दे सकते हैं | 

2. शेयर बाजार में घाटा टालने के लिए खरीदने से पहले जानकारी जुटाएं

10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | share market tips in hindi  
अब जब आप अच्छी कम्पनी के शेयर ढूंढ लेते हैं, जो फ़ण्डामेंटली व टेक्नीकली काफी मजबूत है, इसके बाद आपको उस कम्पनी के शेयर के बारे में सारी जानकारी जुटानी है | जिसमें आपको उस कम्पनी में 5 मुख्य चीज़ों को देखना है | 
  1. कम्पनी की टोटल रेवेनुए हर साल लगातार बढ़नी चाहिए  
  2. नेट इनकम में लगातार वृद्धि होनी चाहिए  
  3. कम्पनी के पास जो एस्सेट है, वो बढ़ रहे हैं या घट रहे हैं देखें | 
  4. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है देखें | कर्ज फ्री कम्पनी ढूढ़ने का प्रयास करें | 
  5. कम्पनी के पास कितना कॅश है, देखे की कम्पनी का कैशफ्लो हर साल लगातार बढ़ रहा है या नहीं | 
 किसी भी कम्पनी मे यदी ये 5 चीज़ें लगातार है साल बढ़ रही हैं, तो ऐसी कंपनियां भविष्य में आपको अच्छा फ़ायदा दे सकती हैं | 

3. शेयर बाजार में घाटे से बढ़ने के लिए सिर्फ एक कंपनी में पैसा न लगाएं 

10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | share market tips in hindi  
जब आप शेयर में इन्वेस्ट करने के लिए शेयर ढूढ़ रहे हों, तो कभी भी एक शेयर ढूंढकर उसमें पूरा पैसा ना लगाएं बल्कि इसकी जगह आपको 4 से 5 अच्छे शेयर ढूढ़कर उनमें थोड़ा थोड़ा पैसों लगाना चाहिए | 

ऐसा इसलिए क्यूंकि यदि किसी वजह से को शेयर नीचे भी जाएगा तो उस समय आपको अन्य शेयर से प्रॉफिट मिल सकता है जो आपका पूरा डूबने से बचा सकता है |  

मान लो आपके पास 50 हजार रुपये हैं, तो ऐसे में आपको 5 अच्छे शेयर ढूंढकर सबमें 10 हजार रुपये इन्वेस्ट करने चाहिए | यह रिस्क को कम करने में मदद करता है | 

4. शेयर बाजार में जोखिम कम करने के लिए लंबे समय के लिए निवेश करें

10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | share market tips in hindi  
आज के समय में लोग ऑप्शन ट्रेडिंग की तरफ ज्यादा जा रहे है, क्यूंकि इसमें आपको तुरंद प्रॉफिट देखने को मिलता है,लेकिन लॉस भी कुछ ही मिनट में हो जाता है,  ऐसे में जो पुराने ऑप्शन ट्रेडर हैं, वो तो अच्छा पैसा कमा लेता हैं, लेकिन जब अन्य ट्रेडर उन्हें देखकर लालच में ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं, तो वो कुछ ही समय में अपना सारा पैसा गवा देते हैं | 

इसलिए आपको ध्यान में रखकर शेयर चुनना है, और उसमें लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करना है | 

5. शेयर बाजार में नुकसान से बचने के लिए बाजार के उतार-चढ़ाव से न घबराएं

10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | share market tips in hindi  
जैसा की मैंने बताया की आपको शेयर बाजार में लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करना है, ऐसे में आपको बाजार में बहुत से उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, तो इन उतार चढाव को देखकर आपको घबराना नहीं हैं | बस धर्य रखना है | ये सारे उतार चढाव कुछ समय के होते है | 

यदि आप अच्छा शेयर चुनते हैं. तो लम्बे समय में ऐसा शेयर शेयर ऊपर ही जाता है, इसलिए हमेसा लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करें, क्यूंकि शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर बहुत बड़ा बन जाए कोई भरोसा नहीं | 

6. शेयर बाजार में नुकसान को कम करने के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें

10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | share market tips in hindi  
यदि आपको समझ नहीं आ रहा की मार्किट में शेयर में कैसे इन्वेस्ट करें तो ऐसे में आपको शेयर मार्किट में अच्छा अनुभव रखने वाळून से सलाह लेनी चाहिए, ये आपको ऑनलाइन ऑफलाइन भी मिल सकते हैं | इसके अलावा आप उन यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं | 

बहुत से ऐसे अनुभवी इन्वेस्टर है, जो आपको मार्केट के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी दे सकते हैं, और अच्छे  इंवेस्टमेंट्स के सरल तरीके बता सकते हैं  | 

7. शेयर बाजार में होने वाले नुकसान से उभरने आपातकालीन फंड तैयार रखें

10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | share market tips in hindi  
इससे मेरा मतलब है, की आपको कुछ पैसा ऐसा रखना चाहिए की जब मार्किट बहुत ज्यादा गिरे तो आप कुछ अच्छी फ़ण्डामेंट स्ट्रांग कंपनियों के शेयर में इन्वेस्ट कर सकें | क्यूंकि यदि कोई शेयर फ़ण्डामेंटली मजबूत होता है. तो वो कुछ समय के लिए तो नीचे आ सकता है, लेकिन कुछ ही समय में वो अपनी पहली पोजीशन या उससे भी ऊपर जा सकता है | मजबूत शेयर में ऐसा होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता | 

शेयर मार्केट में नुकसान कब होता है?

शेयर बाजार एक अस्थिर इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग प्लेटफार्म है, जहां शेयर का प्राइस लगातार हर दिन हर समय बहुत तेज़ी से बदलता रहता हैं. और यह शेयर के बहुत ज्यादा सेलर व buyer होने के कारण होता है. यदि किसी शेयर के खरीददार की संख्‍या ज्‍यादा होती है, तो इसका मतलब उस शेयर की मांग ज्यादा है, और वो शेयर तेज़ी से ऊपर जा सकता है, और खरीददार ज्यादा होने से उस शेयर की कीमत तेज़ी बढ़ेगी. इसके दूसरे तरफ यदि किसी शेयर को बेचने वाले बहुत ज्‍यादा है, तो उस शेयर की कीमत में तेज़ी से गिरावट आ सकती है | पढ़ें - 9 बातों से जाने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं ? 

शेयर मार्केट में नुकसान की भरपाई कैसे करें?

शेयर बाजार में अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए आपको जो जरूरी है वो है की शेयर बाजार में इन्वेस्ट या ट्रेड करते समय कभी भी किसी एक शेयर में इन्वेस्ट या ट्रेड ना करें, यदि आप किसी एक शेयर में अपना सारा पैसा लगा देते हैं, तो उस शेयर के किसी कारण से नीचे जाने पर आपको नुकसान हो सकता है, दूसरी तरफ यदि आप एक से ज्यादा शेयर में इन्वेस्ट या ट्रेड करते हैं, तब यदि आपको किसी एक शेयर में नुकसान भी हो रहा होगा तो दूसरा शेयर आपके नुकसान की भरपाई कर देगा | पढ़ें - Dividend क्या है, Dividend से पैसे कैसे कमायें? 

शेयर बाजार में नुकसान से कैसे बचें?

शेयर बाजार में आपके द्वारा की जाने वाली छोटी सी गलती आपका बड़ा नुकसान करवा सकती है, इसलिए आपको बहुत बड़ा रिस्क लेने से बचना चाहीये. जब शेयर मार्केट में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव चल रहा हो, तो उस समय आपको किसी भी शेयर में इन्वेस्ट या ट्रेड करने से दूर रहना चाहिए, इस तरह की स्थिति में आपको अपने इन्वेस्ट या ट्रेड में लिए हुए स्‍टॉक को ज्यादा लंबे समय तक होल्‍ड करके नहीं रखना चाहिए, यदि आप शेयर को सही समय पर लेना और बेचना सीख जाते हैं, तो आप शेयर बाजार में नुकसान होने से बच सकते हैं |  पढ़ें - शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?

शेयर मार्केट टूटने का कारण क्या है?

शेयर मार्केट के टूटने की  वजह से भी बहुत बार आपको नुकसान हो सकता है, इसलिए आपको शेयर बाजार के टूटने का कारण पता होना चाहिए, ताकि ऐसी स्थति में आप शेयर मार्केट में नुकसान करने से बच सकें, शेयर बाज़ार में गिरावट आना एक सबसे बड़ी विनाशकारी घटना, जिसमें बहुत सारे लोग एक ही झटके में अपना सारा पैसा गवा देते हैं | इसके टूटने के सबसे ऊपर जो कारण है, वो हैं देश में अचानक किसी आर्थिक संकट का आना, किसी बड़े इन्वेस्टर द्वारा भरी मात्रा में शेयर का बेचना | या कम्पनी में किसी तरह की समस्या का आना, जिससे शेयर मार्केट तेज़ी से गिर सकता है | पढ़ें - निफ्टी से पैसे कैसे कमाए? nifty se paise kaise kamaye

शेयर बाजार में नुकसान से बचने मुझे कितने सेक्टर में निवेश करना चाहिए?

 शेयर बाजार में नुकसान से बचने की यह भी एक सबसे अच्छी टिप मानी जाती है, शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको केवल एक शेयर में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए, तब आपके मन में यह प्रश्न आ सकता है, की मुझे कितने सेक्टर में निवेश करना चाहिए, क्यूंकि जब आप सही सेक्टर में निवेश करते हैं | तो आपके नुकसान होने की सम्भावना अपने आप ही कम हो जाती है |  यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 5 से 10 अलग अलग सेक्टर में निवेश करना चाहिए, यह आपको शेयर बाजार में होने वाले नुकसान को कम करता है | पढ़ें - कंपनी के फंडामेंटल कैसे चेक करें ? compny ke fundamental kaise check kren 

क्या कोई स्टॉक रातोंरात आसमान छू सकता है?

कोई भी शेयर रातोंरात आसमान नहीं छू सकता, यह भी शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स में से एक है, बहुत से लोग शेयर बाजार में ऐसे शेयर ढूढ़ते हैं, जो रातो रात आसमान छूलें लेकिन इस लालच के चककर में बहुत से लोग गलत स्टॉक चुनकर उनमें पैसा लगा देते हैं, और वो शेयर उन्हें बहुत बड़ा नुकसान करवा देता है | इसलिए मैं आपसे बोलना चाहूंगा की आपको निवेश करने के लिए अच्छे शेयर ढूढ़ना चाहिए, न की रातोंरात आसमान छूने वाले शेयर | 

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के पता करें भारत में कौन सा सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है?

यदि आप शेयर बाजार में नुकसान से बचना चाहते है, तो आपको पता करना चाहिए की भारत में कौन से सेक्टर तेज़ी से बढ़ रहे हैं, और आपको ऐसे ही शेयर में निवेश करना चाहिए, क्यूंकि ऐसे सेक्टर के शेयर में निवेश करने से आपको नुकसान के कम चांस होते हैं, और आपको प्रॉफिट भी  तेज़ी से होता है | तो शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले जाने की भारत का कौन सा शेयर तेज़ी से बढ़ रहा है | 

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के लिए warren buffett share market tips in hindi

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के लिए और बढ़ा प्रॉफिट कमाने के लिए दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर warren buffett की सबसे बड़ी शेयर मार्केट टिप्स में से एक है, शेयर को खरीदने और बेचने का समय जैसा की warren buffett का कहना है, कि जब सब मार्केट में डर की वजह से शेयर बेच रहे हो, तब आपको लालची होकर शेयर खरीदना चाहिए और जब बाजार लालची होकर शेयर खरीद रहा हो, उस समय आपको तो डरकर शेयर बेचने चाहिए। 

निष्कर्ष - शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

शेयर बाजार में नुकसान से बचा जा सकता है, लेकिन तब जब आप शेयर बाजार में नुकसान से बचने की जरूरी टिप्स को फॉलो करते हैं, जैसे सही समय पर शेयर खरीदना व बेचना, व सही सेक्टर चुनकर उनमें इन्वेस्ट करते हैं | शेयर बाजार आपको आपके पैसा बढ़ाने का एक बहुत अच्छा तरीका है | लेकिन आपको इसमें अपने निवेश को प्रोटेक्ट करने के लिए जरूरी नियमों को फॉलो व रिस्क को मैनेज करना बहुत जरूरी है |  

About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.