शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?

शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?
शेयर मार्किट एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जहाँ से आप इतना पैसा कमा सकते हैं, जिसकी की लिमिट नहीं है। लेकिन यह आपकी investment strategy , आपके द्वारा चुने गए  स्टॉक, बाजार की स्थिति और आपकी विशेषज्ञता के स्तर जैसे बहुत सारी बातों के आधार पर शेयर बाजार में कमाई अलग अलग हो सकती है।  यह समझना जरूरी है कि शेयर बाजार में निवेश करने में जोखिम होता है, और लाभ कमाने की कोई गारंटी नहीं होती है।

 कुछ investor समय के साथ शेयर बाजार में पर्याप्त कमाई करते हैं, तो कुछ को नुकसान हो सकता है।  सफल investment के लिए आपको लगातार research करना, अच्छे स्टॉक खोजना, deceplain रहना, consistancy के साथ काम करने पर ध्यान देना चाहिए।
 
आज के इस ब्लॉग में हम आपको बतायेंगे की "शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं" यदि आपको नहीं पता तो इसे पूरा और ध्यान से पढ़ें, आप भी share market से बहुत सारा पैसा कमा सकते है। 

Table of Contents

शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं? 

Share market में 1 दिन, 1 महिना, रोज, और 1 साल में कितना पैसा कमाया जा सकता है, यहाँ नीचे बताया गया है। 

शेयर मार्किट से एक दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं? how much money can be earned from share market in a day

यदि आप शेयर मार्किट को अच्छे से सीखकर और नियमों को ध्यान में रखते हैं, तो आप हर दिन ट्रेडिंग से 1000 से 5000 तक आराम से कमा सकते हैं, लकिन यह सबसे ज्यादा इसपर निर्भर करता है की आप कितना पैसा लगाने के लिए तैयार हैं, आप जितना पैसा  लगते हैं उतना अधिक कमा सकते है | 

शेयर मार्किट में पैसे लगाने और कमाने की कोई लिमिट नहीं है | लकिन शेयर मार्किट से एक दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं यह केवल उन  लिए है जो इंट्राडे या ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं | यह लोंगटर्म में निवेश करने वालों के लिए नहीं है | पढ़े - पैसे निवेश कैसे करें? अपना पैसा निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

यदि आप ट्रेडिंग को अच्छे से सीखकर और नियमों को ध्यान में रखकर ट्रेड करते हैं तो आप एक दिन में भी अधिक पैसा कमा सकते हैं| इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको दिनभर में शेयर को खरीदना व बेचना होता है 

शेयर मार्किट से 1 महीने में कितना पैसा कमा सकते हैं ? How much money can be earned from share market in 1 month

यदि आप हर महीने की इनकम बनाना चाहते हैं, तो आप शेयर मार्किट से ऐसा भी कर सकते हैं, इसके लिए सबसे अच्छी ट्रेडिंग स्विंग ट्रेडिंग है, जो कम रिस्की है,  इसमें आपको शेयर खरीदकर उसी दिन बेचने की जरूरत नहीं  होती, इसमें आप महीने भर तक शेयर को होल्ड करके रख सकते हैं और  जिस दिन आपको लगता है की आपका पर्याप्त मुनाफा हो गया है आप बेच सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं | 

स्विंग ट्रेडिंग से आप हर महीने 50000 से 100000 तक आसाम से कमा सकते हैं | शेयर मार्किट से हर महीने एक रेगुलर पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है| और इसमें रिस्क भी काम है | 

स्विंग ट्रेडिंग करने  लिए आपको अधिक पैसों की जरूरत पड़ती है, क्यूंकि इसमें इंट्राडे के जैसे आपको मार्जिन नहीं मिलता | 

शेयर मार्किट से रोज हर दिन कितना पैसा कमा सकते हैं  How much money can be earned from share market every day

यदि आप  हर दिन  पैसा कामना चाहते हैं तो आपको इंट्राडे या ऑप्शन ट्रेडिंग करनी होती है,  जिसमें आप  मार्किट ओपन होने पर शेयर खरीदते हैं, और  बंद होने से पहले उसे बेच देते  हैं, इंट्राडे ट्रेडिंग करके आप रोज कम से कम 5000 से 10000 रूपए तक कमा सकते हैं | 

यदि आप ऑप्शन में ट्रेड करर्ते हैं तो आप दिन के  एक फिक्स पैसा लगाकर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, इसमें आप जो पैसा लगाते हैं, आपको यदि नुक्सान होता है तो सिर्फ उतना ही होता है जितना आप लगाते हैं लकिन फायदे की कोई लिमिट नहीं होती |  

जैसे - यदि आप 1000 के ऑप्शन खरीद रहें हैं तब यदि आपको नुक्सान होगा तो सिर्फ 1000 का होगा लकिन आप 1000 रूपए लगाकर 5000, 6000, 10000, तक भी कमा सकते हैं | लेकिन यह बहुत रिस्की होता है | 

शेयर मार्किट से एक साल में कितना पैसा कमा सकते हैं ? How much money can be earned from share market in a year

शेयर मार्किट पैसों का समुद्र है, जहां आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्मेंट करनी होती है, यह आपको बहुत अधिक मुनाफा दे सकता है लकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए -
  1. आपको फंडामेंटल रिसर्च करनी होगी 
  2. आपको अच्छे स्टॉक चुनने होंगे 
  3. आपको धैर्य रखना होगा 
  4. इसमें आपको अधिक पैसों की जरूरत होगी 
  5. आपको लम्बे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करने होंगे 
यदि आप अच्छे स्टॉक चुनकर उनमे एक साल के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको यह एक साल में अच्छा खासा पैसा  दे सकता है |

इन्हे भी पढ़ें -

Conclusion 

शेयर मार्किट पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा प्लात्फ्रोम है जहा से आप जितना चाहें, उतना पैसा कमा सकते हैं. यह रिस्की भी है लकिन फायदेमंद भी , यहाँ आपको धैर्य, अनुसासन, कन्सिस्टेन्सी, लगतार रिसर्च की जरूरत होती है लकिन जब आप इसे अच्छे से सीखकर काम करते हैं तो यह आपको इतना पैसा दे सकता है जो आप सोच भी नहीं सकते | 

        😊पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद😊  

इन्हे भी पढ़ें - 







About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.