क्या आप भी घर बैठे पैसे कामना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता की Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye तो आज के इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें इससे, इस ब्लॉग में आज हम आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाएं इसके 20 आसान तरीके व पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जैसे - स्टूडेंट पैसे कैसे कमाएं या महिलायें पैसे कैसे कमाएं यदि आप भी इन सभी प्रश्नो के उत्तर जानना चाहते हैं, तो कृपया इस ब्लॉग में जुड़े रहें और पूरा पढ़ें ताकि आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके पता लग लग सकें |
बहुत सारे लोग घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, जिसके लिए वो गूगल सर्च जैसे- गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए या मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें आदि प्रश्न के उत्तर खोजने के लिए करते हैं, यदि आप भी इन्ही सब प्रश्न के उत्तर जानना चाहते हैं, तो आइये इन्हे जानते हैं, हम इस ब्लॉग में आपको सारी जानकारी स्टेप बाई स्टेप मिलेगी ताकि आप आसानी से इसे समझ सकें|
तो चलिए जानते हैं - घर बैठे पैसे कमाने के 20 आसान तरीके
20 तरीके घर बैठे पैसे कैसे कमाए | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

घर बैठे पैसे कैसे कमाएं या ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं इसकी बात करे, तो घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको मेहनत व लगातार काम करना होगा और सीखते रहना होगा तभी आपका ऑनलाइन पैसे कमाने का सपना पूरा हो सकेगा, आज मैं आपको जो 20 तरीके बताने जा रहा हूँ, ये ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के सबसे आसान और अच्छे तरीकों में आते हैं, यदि आप इन तरीकों को सीखकर इन तरीकों में अच्छे से काम करते हैं, तो आप इनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
और सबसे बड़ी बात मैं को आपको घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बताने वाला | उन्हें आप 0 इन्वेस्टमेंट से स्टार्ट कर सकते हैं| और अच्छा पैसे कमा सकते हैं |
घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है ?
यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की सोंच रहे हैं, तो आपके पास क्या होना चाहिए यह जानना बहुत जरूरी है, और इसका सरल उत्तर है, आपके पास एक मोबाइल या डेक्स टॉप या लैपटॉप होना चाहिए, और इन्हे चलाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, लकिन आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए, जो भी काम करना है, उसे कुछ समय अच्छे से सीखना होगा, जिससे आपको थोड़ी एक्सपीरियंस हो जाएगा तभी आप उसे बेहतर तरीके से कर सकते हैं |
घर बैठे पैसा कमाने का तरीका | ghar baithe paise kamane ke tarike
kya ghar baithe paise aap nhi kamana chahte यदि आप स्टूडेंट हैं औरआपके पास मोबाइल लैपटॉप या डेक्सटॉप की सुविधा है तो आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं | तो आइए घर बैठे पैसे कमाने के 20 सबसे आसान तरीके एक एक करके जानते हैं |
1. YouTube Channel से पैसे कमा सकते हैं

यूट्यूब जो की एक घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प है, जिसमें आपको एक चैनल बनाना होता है, और उस चैनल में आपको जो भी पसंद है, उससे रिलेटेड विडिओ बनाकर डालनी होती है, जैसे - यदि आपको पढ़ाई में किसी विषय की अच्छी जानकारी है, तो आप उस विषय से जुडी जरूरी चीज़ों की विडिओ बनाकर अपने यूट्यूब चैनल में डाल सकते हैं | यह आज के समय में ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है
आप लड़के या लड़की कोई भी हों यदि आप घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप ढूढ़ रहे हैं, तो आप यूट्यूब ऐप में चैनल बनाकर उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, आज के समय भारत में बहुत सारे स्टूडेंट लड़के व लड़कियां हैं, जिनका खुदका यूट्यूब चैनल है, और वो उस चैनल से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं |
आप यूट्यूब में चेहरा दिखाकर या बिना चेहरा दिखाए भी विडिओ बनाकर डाल सकते हैं, यदि आप चेहरा दिखने में कम्फर्टेबल हैं, तो आप अपने रूम में बैठकर किसी अच्छे background के साथ विडिओ बना सकते हैं | और यदि आप अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते तो आप अपनी आवाज के साथ विडिओ, फोटो को जोड़कर एडिट करके दाल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं |
आपको विडिओ बनाते समाये विडिओ की क्वॉलिटी पर जरूर ध्यान देना चाहिए | क्यूंकि जितनी अच्छी विडिओ viwe और उतना ज्यादा पैसा |
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
यूट्यूब से पैसे कमाने के 6 सबसे आसान तरीके है, जिनके इस्तेमाल से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
- गूगल ऐडसेंस के द्वारा
- एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए
- किसी दूसरे का वीडियो एडिट करके
- यूट्यूब चैनल मैनेजमेंट द्वारा
- ब्रांड को प्रमोशन करके
- यूट्यूब चैनल को बेचकर
इसी तरह और भी बहुत से तरीके हैं, जिनके द्वारा आप यूट्यूब से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, ये जो तरीके हमने आपको बताये हैं, ये यूट्यूब से पैसे कमाने के सबसे पॉपुलर तरीके हैं | यदि आप यूट्यूब से जुडी कोई जानकारी चाहते हैं, तो नीचे कमेंट करें आपको जल्दी उस बारे में जानकारी उपलब्ध की जायगी |
कुछ समय से यूट्यूब शार्ट विडिओ बहुत चल रही हैं, यदि आप यूट्यूब शार्ट बनाकर भी यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं | ये विडिओ बहुत जल्दी वायरल हो जाती हैं | यदि यूट्यूब से कमाई के लिए पूरी जानकारी चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं |
2. Blogging करके पैसे कमा सकते है

ब्लॉग्गिंग जो की ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में एक सबसे अच्छा तरीका है, जहाँ आप अपनी जानकारी को लिखकर लोगों तक ऑनलाइन पहुंचाते हैं, और इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, आप जो ढूंढ रहे थे की घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं तो इसके लिए ब्लॉग व ब्लॉग्गिंग एक आसान और अच्छा तरीका हो सकता हैं, आप इससे अपने घर पैसे कमा सकते हैं |
लेकिन आपको ब्लॉग्गिंग को सीखने में समय देना होगा यदि आप ब्लॉगिंग की फील्ड में सफल होना चाहते हैं, तो आपको लगातार सीखते रहना होगा और कंसिस्टेंट काम करना होगा, तभी आप इसमें सफल हो सकेंगे, यदि लैपटॉप या मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए एक अच्छा काम हो सकता हैं |
यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो निराश मत हों आप स्मार्टफोन से भी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते हैं |
यदि कोई स्टूडेंट है, और वह ढूंढ रहा है की part time में स्टूडेंट घर बैठे पैसे कमाएं तो ब्लॉग्गिंग एक शानदार तरीका है, यदि आप स्टूडेंट हैं और आपको कोई विषय पढ़ना सबसे ज्यादा पसंद है जिसमें आप रूचि रखते हैं तो आप उस विषय से रिलेटेड ब्लॉग बना सकते हैं, इससे आप पैसे तो कमाएंगे ही साथ में आपको अपने विषय की जानकारी बढ़ाने में भी मदद होगी |
ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके
ब्लॉग्गिंग में आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं ये ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका माना जाता है, स्टूडेंट के लिए तो यह सबसे अच्छा तरीका है, यदि आप इसे अच्छे से सीख लेते हैं तो आप इससे बहुत सरे तरीको से पैसे कमा सकते हैं, और जैसे- जैसे आप ब्लॉग्गिंग में बेहतर होते जाते हैं आपके पैसे कमाने के तरीके भी मिलते जाते हैं | कुछ तरीके हैं -
- गूगल ऐडसेंस के जरिए
- एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए
- किसी ब्रांड को प्रमोशन करके
- किसी दूसरे के वेबसाइट को Do Follow Link देकर
- e-book बेचकर
- कोर्स बेचकर
- ब्लॉग को बेचकर
- किसी के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर
ये वो तरीके हैं जो ज्यादा तर ब्लॉगर अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसके अलावा और भी तरीके हैं जिनपर आप विचार कर सकते हैं, और ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं, हमने जो ये तरीके बातएं हैं ये पॉपुलर तरीके हैं, इनके अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं जिसे आप जबरजस्त कमाई कर सकते हैं |
यूट्यूब की तरह ही आप ब्लॉग्गिंग से भी पैसे कमा सकते हैं, इन दोनों से पैसे कमाने के तरीके एक जैसे ही हैं, आप यूट्यूब की तरह ब्लॉग्गिंग से भी पैसे कमा सकते हैं, यदि आप ब्लॉग से रिलेटेड complete आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप निचे दिए आर्टिकल को पढ़ें | यदि आप चाहते हैं की Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye बिना investment या काम इन्वेस्टमेन्ट के तो यह भी हो सकता है | आप 0 इन्वेस्टमेंट या काम इन्वेस्टमेंट में अच्छा पैसा कमा सकते हैं | जिसके लिए आप इसे पढ़ें - कम पैसों में जादा पैसे कमाने वाले बिजनेस कौन से हैं?
3. Instagram से घर बैठे पैसे कमाए

यदि आप अपने गावं शहर या जहाँ भी आप रहते हैं, वहां से पैसे कमाने पर विचार कर रहे हैं तो आप इंस्टाग्राम जो की एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप है इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इंस्टाग्राम घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा साधन बन सकता है, यदि आप इसे समझते हैं सीखते हैं और लगातार काम करते हैं, यदि आप भी मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प ढूढ़ रहे हैं, तो इंस्टाग्राम आपके लिए एक अच्छा ऐप हो सकता हैं |
इंस्टाग्राम से कमाने के लिए आपको एक इंस्टाग्राम पेज की जरूरत होती है, जहाँ आप अपना पसंदीदा एक टॉपिक चुन सकते हैं, और उस बारे में आप क्वॉलिटी कंटेंट व फोटो विडिओ आदि शेयर कर सकते हैं, और जैसे - जैसे आपके पेज में फोल्लोवर बढ़ेंगे आपके पैसे भी बढ़ते जाएंगे | स्टूडेंट्स के लिए इंस्टाग्राम पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है |
इंस्टाग्राम एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसमें बहुत से लोग दिन के 50 हजार से 1 लाख तक भी कमा रहे हैं, आप भी कमा सकते हैं यदि आप लगातार काम करते रहें और अच्छी अच्छी पोस्ट करे जो लोगों को पसंद आएं तो आप भी पैसा कमा सकते हैं | आज के समय में यदि किसी के पास स्मार्टफोन है, और उसे सोशल मीडिया की थोड़ी बहुत जानकारी है, वह इंस्टाग्राम प्लेटफार्म से इनकम कर सकता है |
यदि आपका इंस्टा ग्राम पेज है, और उसमें फोल्लोवेर्स हैं, तो आप इससे कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं | हमारे इसे ब्लॉग में बने रहें आपको आगे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों को बताने वाले हैं जो आपको जरूर पढ़ने चाहिए |
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके
इंस्टा ग्राम एक बड़ा प्लेटफार्म है, तो इससे पैसे कमाने के भी तरीके बहुत सारे है, जिनका उपयोग कर आप इससे पैसा कमा सकते, यदि आप जानना चाहते हैं - इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तो ये कुछ अच्छे तरीके हैं |
- एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए
- किसी ब्रांड को प्रमोशन करके
- किसी कंपनी का इंस्टाग्राम पेज पर काम करके पैसे कमा सकते हैं अगर आपको इंस्टाग्राम के बारे में अच्छी नॉलेज है तो
- किसी दूसरे का इंस्टाग्राम प्रमोशन करके
- रेफर एंड अर्न के जरिए
- किसी का इंस्टाग्राम पेज को मैनेज करके
ये कुछ बेहतरीन तरीके हैं जिनके जरिये आप इंस्टा से पैसे कमा सकते हैं, ये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सबसे पॉपुलर तरीके हैं जिनका उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं, और वो इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं |
4. Telegram से पैसे कमा सकते हैं

स्टूडेंट्स जो ज्यादा तर गूगल में सर्च करते हैं की स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाएं, तो मैं उन्हें टेलीग्राम का उपयोग करके पैसे कमाने की सलाह दूंगा, यह एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और इससे आप काफी सारा पैसा कमा सकते हैं, बहुत से लोग आज टेलीग्राम से अपनी अच्छी इनकम बना रहे हैं |
तो आप भी टेलीग्राम के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं, यदि आप इसे अच्छे से सीखते व समझते हैं, तो यह आपको अच्छा फायदा दे सकता हैं, टेली ग्राम में आप अपना चैनल या ग्रुप भी बना सकते हैं, जिसमें आप अपनी विडिओ लिंक्स आदि दे सकते हैं साथ ही जानकारी भी प्रदान कर सकते हैं जब आप टेलीग्राम में अपना चैनल आदि बनाते हैं, और उसमें कंटेंट डालते हैं तब लोग आपके चैनल को ज्वाइन करते हैं, और जितने अधिक लोग आपके चैनल को ज्वाइन करते हैं वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाती है |
यह एक बड़ा प्लेटफार्म है, आप इसमें अपना चैनल बना सकते हैं, और किसी एक टॉपिक के बारे में काम कर सकते हैं आप अपने चुने हुए टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट डालें और कंसिस्टेंट रहें आप बहुत जल्दी सफलता पाएंगे
आपको बस धैर्य के साथ काम करते रहना है और अपने टॉपिक के बारे में कंटेंट डालते रहना है, आप टेलीग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके
टेली ग्राम से पैसे कमाने के लिए यदि आप भी सर्च कर रहे हैं की ghar baithe paise kaise kamaye टेलीग्राम से तो आपको ये तरीके आजमाने चाहिए आप इससे घर में बैठे बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं, ये कारगर तरीके आपको अच्छा गफायदा दे सकते हैं | घर में बैठकर पैसे कमाने के ये बेहतरीन तरीके हैं जो आपको आजमाने चाहिए | ताकि आप भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकें |
- एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए
- किसी दूसरे के टेलीग्राम चैनल को प्रमोशन करके
- किसी का टेलीग्राम चैनल को मैनेजमेंट करके
- रेफर एंड अर्न वाले एप्लीकेशन से टेलीग्राम चैनल के थ्रू रेफर कर
- वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर
- यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर
इस तरह के और भी तरीक हैं जिससे आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं बहुत से लोग खोजते हैं की ghar baithe paise kaise kamaye apps तो टेलीग्राम भी एक बहुत अच्छा आप है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं | यदि आप टेलीग्राम से रेलेटेड कोई भी जानकारी चाहते हैं तो हमे कमेंट करके बताइये आपको जल्द ही वो जानकारी उपलब्ध कराइ जायगी | यह आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं बस आपको काम करते रहना है और आप बहुत पैसा कमा सकते हैं |
5. Content Writing कर के पैसे कमाए

यदि आप भी सर्च कर रहे हैं की काम लगत में ज्यादा पैसे कमाने वाले बिज़नेस तो कंटेंट राइटिंग एक शानदार तरीका है जिसमें आपको बहुत काम पैसों की जरूरत होती है और आप इसे शुरू कर सकते हैं, यदि आपको लिखना आता है तो आप घर बैठे काफी अच्छी एअर्निंग कर सकते हैं, आपको यह जानना जरूरी हैं की यदि आप कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं तो आपको जितना अच्छा लिखना आएगा आप उतना ज्यादा पैसा कमाएंगे इसमें आपको अपनी राइटिंग स्किल पर विशेष ध्यान देना होता है तभी आप इसे बेहतर ढंग से कर सकेंगे और इससे पैसे कमा पाएंगे |
यदि आप कंटेंट राइटिंग से पैसे कामना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बारे में अच्छी तरह से जानना चाहिए और समझना चाहिए ताकि आप इसे बेहतर ढंग से कर सके और अच्छा पैसा कमा सकें, कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपको केवल एक मोबाइल या कंप्यूटर की जरूरत होती है, और आप अपने लिखने स्किल का उपयोग करके आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
कंटेंट राइटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है
जब आप कंटेंट राइटिंग के बारे ें में सुनते हैं तो आपके दिमाग में या प्रश्न जरूर आया होगा की कंटेंट राइटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है तो इसका सही उत्तर है इसकी कोई सीमा नहीं है आप कंटेंट राइटिंग करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, इतना जो आप सोंच भी नहीं सकते बस इसके लिए आपको अच्छे कंटेंट को लिखना है और लगातार काम करते रहना है यह आपको बहुत पैसा कमा के दे सकता है | कंटेंट लिखना और उससे पैसे कामना कोई राकेट साइंस नहीं है जिसे आप सीख न सकें यह आसान है और समय के साथ आप इसमें बेहतर होते जायेंगे और ज्यादा पैसे कमाने लगेंगे |
Content राइटिंग से पैसे कमाने के तरीके
- Guest Post करके
- Blogging करके
- NewsDog App से
- Twitter पर Content Writing करके
- UCNews के द्वारा
- Freelancing करके
- Quora से
- मेरे ब्लॉग पर कंटेंट लिखकर
यदि आप घर बैठे पैसे कमाने के क्या - क्या तरीके या ghar baithe paise kaise kamayen तरीकों को ढूंढ रहे हैं तो आप कंटेंट राइटिंग पर विचार कर सकते हैं, यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है| बस आपको लगातार मेहनत करनी है, और कंसिस्टेंट रहना है आप इसे अपनी आय का एक बेहतर स्त्रोत बना सकते हैं | यदि आप कंटेंट राइटिंग से जुडी कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके सकते हैं |
6. Quora से पैसे कमाए

यदि आप घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप quora जो एक प्रश्न उत्तर वाला प्लेटफार्म है, जिसमें आप लोगों के प्रश्नो के उत्तर देकर पैसे कमा सकते हैं, क्वोरा में हर दिन बहुत सारे प्रश्न लोगों द्वारा पूछे जाते हैं यदि आपको किसी विषय की जानकारी है तो आप उन प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
quora एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जहा हर महीने मीलियन्स में ट्रैफिक आता है यदि आप इसमें वर्क करते हैं तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं | इसमें आप हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में जानकारी दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं, यह घर बैठे ऑनलाइन एअर्निंग का एक अच्छा तरीका है |
यदि आप जानना चाहते हैं की क्वोरा से पैसे कैसे कमाएं तो मैं आपको बता दूँ यह एक question व आंसर वाली एक साइट है जिसपर आप एक टॉपिक जिसमें आपको जानकारी हो चुन सकते हैं और आंसर दे सकते हैं, इससे लोगोंग की मदद होगी और आप पैसे भी कमाएंगे, लकिन आपको इसे सीखना होगा और समझना होगा तभी आप इसमें बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे यह एक अच्छा प्लेटफार्म है और आपको बहुत पैसे कमा के दे सकता है |
Quora से पैसे कमाने के तरीके
- कोरा के पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कमाए
- कोरा पर मंच बनाकर पैसा कमाए
- अपने वेबसाइट पर कोरा से ट्रैफिक भेज कर पैसा कमाए
- कोरा से अपने टेलीग्राम और फेसबुक में फॉलोअर्स को इनक्रीस करके पैसा कमाए
- कोरा पर अपनी सर्विस या प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमाए
- कोरा पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए
- अपनी ई-बुक को कोरा पर सेल करके पैसा कमाए
- अपने कोरा के मंच को सेल करके पैसे कमाए
- कोरा से पीपीडी नेटवर्क के जरिए पैसा कमाए
- अपने यूट्यूब चैनल पर कोरा के माध्यम से ट्रैफिक को डाइवर्ट करके पैसा कमाए
Quora से पैसे कमाने के ये कुछ खास तरीके हैं जो आपको अच्छा पैसा कमा के दे सकते हैं, में आप अपने आंसर को लिखकर इसमें इमेज भी लगा सकता हैं, यदि आप quora से रेलेटेड कोई भी जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके बता सकते हैं |
7. Video Editing से पैसे कमाएं

यदि आप विडिओ एडिट करना जानते हैं, तो आप विडिओ एडिटिंग से बहुत पैसा कमा सकते हैं, विडिओ एडिटिंग एक बहुत अच्छी स्किल है जो आपको अच्छा पैसा कमा के दे सकती है | यदि आप भी ढूढ़ रहे हैं की ghar baithe paise kaise kamayen लैपटॉप या मोबाइल से तो विडिओ एडिटिंग आपको अच्छा पैसा दे सकती है | इसके लिए आपके पास एक मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए और एडिटिंग स्किल होनी चाहिए |
आपको एक बात जरूर याद रखनी चाहिए यदि आप विडिओ एडिटिंग से पैसे कामना चाहते हैं तो आपको इसे अच्छे से सीखना होगा, आपको ऐसी विडिओ एडिटिंग सीखनी होगी जिससे लोग आपके पास अपनी विडिओ एडिटिंग के लिए आएं यह आपको बहुत पैसा दे सकती है, आप करते रहिये सीखते रहिये धीरे धीरे आप इसमें बेहतर होते जायेंगे इसमें होंगे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी |
विडिओ एडिटिंग के अंदर आप इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शार्ट यूट्यूब विडिओ या किसी भी प्रकार की विडिओ की एडिटिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
विडिओ एडिटिंग से पैसे कमाने के तरीके
- इंस्टाग्राम की विडिओ एडिटिंग से
- यूट्यूब विडिओ एडिटिंग से
- पर्सनल यूट्यूब चैनल की विडिओ एडिटिंग से
- किसी बुसिनेस के ऐड की विडिओ एडिटिंग से
- विडिओ एडिट करके बेचकर
- विडिओ वेबसाइट बनाकर
- विडिओ एडिटिंग सिखाकर
विडिओ एडिटिंग पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है हमने आपको जो ऊपर तरीके बताये हैं ये कुछ सबसे खास तरीकों में हैं, जिनका आप विडिओ एडिटिंग से पैसे कमाने में उपयोग कर सकते हैं | यदि आपको विडिओ एडिटिंग से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके जरूर बताएं |
8. Photo Editing से पैसे कमाए

जिस प्रकार विडिओ एडिटिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक तरीका है उसी प्रकार फोटो एडिटिंग भी एक तरीका है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं, यदि आपके पास मोबाइल या लैपटॉप कोई भी है और आप थोड़ी बहुत एडिटिंग के बारे में जानते हैं तो आप इससे बहुत पैसा कमा सकते हैं आज के समय में फोटो एडिटिंग की बहुत ज्यादा डिमांड है हर कोई फोटो एडिटिंग करवाना चाहता है, जिसके लिए वो आपको पैसे भी देंगे यदि आप एडिटिटंग जानते हैं तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
बहुत सारे लोग विडिओ एडिटिंग से हर महीने घर बैठे लाखों रूपए कमा रहे हैं, यदि आप भी चाहते हैं की घर बैठे कमाई कैसे करें या ghar baithe kaimai kaise kare चाहते हैं तो आप फोटो एडिटिंग कर सकते हैं और इससे कमाई कर सकते हैं यह एक ऐसी स्किल है जो आपको बहुत सारा पैसा घर बैठे दे सकती है |
यदि आपको नहीं पता की फोटो एडिटिंग कैसे करें तो आप ऑनलाइन बहुत सारे वेबसाइट और aap हैं जिनके माध्यम से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं जिनमे से कुछ ये हैं |
फोटो एडिटिंग app
- Canva
- Picsart
- PicsArt
- Photoshop Express
- Snapseed
- Adobe Lightroom
ये कुछ बेस्ट आप हैं यदि आपको नहीं पता तो आप इन्हे सीखकर इनसे फोटो एडिट कर सकते हैं ये सबसे बढ़िया आप हैं जो आपको अच्छी फोटो एडिट करने में आपकी मदद करेंगे | इनसब के यूज से आप इंस्टाग्राम, फेसबुक यूट्यूब आदि की फोटो एडिट कर सकते हैं | इनका उपयोग आसान है और आप इससे किसि भी प्रकार की फोटो एडिट कर सकते हैं |
9. WhatsApp से पैसे कमाए

आज के समाये में हम सब व्हाटअप तो यूज करते हैं लकिन बहुत काम लोगो को पता है की इससे पैसे कमाए जा सकते हैं, यदि आप भी जानना चाहते हैं की घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन एअर्निंग कैसे करें तो आप व्हाटअप पर विचार कर सकते हैं, और भरी पैसे कमा सकते हैं, व्हाटअप से पैसे कमाने के कई तरीके हैं और आसान भी हैं जिसे जानकर और काम करके आप पैसे कमा सकते हैं, यदि आप भी व्हाटअप से पैसे कामना चाहते हैं तो आपके पास ज्यादा स ज्यादा व्हाटअप ग्रुप होने चाहिए |
ghar se paise kaise kamayen इसके बहुत से हैं लकिन मैं आपको इस आसान तरीके को बताऊंगा की व्हाटअप से पैसे कैसे कमाएं यह एक सरल तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं, इसमें आप प्रोडक्ट को प्रमोट करके अपने खुदके प्रोडक्टको बेचकर आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं | बस आपको अपने व्हाटअप ग्रौपे में एक्टिवटे रहना है |
WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके
phone se ghar baithe paise kaise kamaye या student ghar baithe paise kaise kamaye जानना चाहते हैं तो व्हाटअप एक अच्छा तरीका है जिससे अप्प घर बैठे पैसे कमा सकते हैं | व्हाटअप से कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं जिनमे से ये कुछ तरीके हैं |
- एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए
- किसी ब्रांड को प्रमोशन करके
- यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर
- वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर
- व्हाट्सएप ग्रुप को बेच करो
इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप बह व्हाटअप से पैसे कमा सकते हैं, ghar bethe paise kaise kamaye या hum ghar baithe paise kaise kamaye के ये सबसे अच्छे तरीको में से है जिससे आप बहुत पैसा कमा सकते हैं
ऐसे बहुत लोग हैं जो हर मंथ इन तरीकों से अच्छा पैसा कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं तो देर मत करे जल्ली से अपना ग्रुप बनायें और पैसा कामना चालू करें |
यदि आप व्हाटअप से पैसे कैसे कमाए का कम्पलीट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं हम जल्द ही आपको इसका उतर देने की कोशिस करेंगे |
10. Google AdSense से पैसे कमाएं

यदि आप भी जानना चाहते है, की ghar bethe kese kamaye paise या paise kaise kamaye ghar baithe तो मैं आपको गूगल एडसेन्स के बारे में बताना चाहूंगा, जिसे आप अपनी कमाई का एक अच्छा स्त्रोत बना सकते हैं | यह गूगल का ही एक प्लेटफार्म है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, यदि आपको नहीं पता की आप यूट्यूब में जो एड्स देखते हैं वो गूगल एडसेन्स द्वारा ही दिखाय जाते हैं | और उन एड्स से यूट्यूब कमाई करता है जिसका कुछ हिस्सा यूटुबेरस को दिया जाता है |
यदि आप भी एडसेन्स द्वार पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, गूगल में जितने ब्लोग्स और यूट्यूब में जितनी वेदिओस है सब एडसेन्स से ही कमाई कर रहे हैं| यदि आपके पास ब्लॉग है या यूट्यूब चैंनले है तो आप एडसेन्स द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है, बहुत से लोग इससे महीने में इतनी कमाई कर रहें हैं जितनी किसी गोवेर्मेंट जॉब में सैलरी भी नहीं है, यदि आप चाहें तो आप इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं |
यदि आप यूट्यूब में एडसेन्स चाहते हैं तो आपकी विडिओ में 4000 घंटे का वाच टाइम और चैनल में 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए, तभी आप एडसेन्स से अच्छा पैसा कमा सकते हैं | और तभी आपअपने चैनल को मोनेटाइज कर सकेंगे, और यदि आपके पास ब्लॉग है तो आप ब्लॉग में एडसेन्स द्वारा पैसे कमा सकते हैं |
आपको एक बात ध्यान में रखनी चाहिए यदि आप ब्लॉग को मोनेटाइज करना चाहते है, आपके ब्लॉग में अच्छे आर्टिकल चाहिए तभी गूगल आपको एडसेन्स देगा, जब आपके ब्लॉग में 10 से 15 अच्छे आर्टिकल हो जाएँ तो आप एडसेन्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और कुछ दिनों में आपको गूगल एडसेन्स दे देगा | और आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकेंगे |
एडसेन्स से पैसे कमाने के तरीके
- वेबसाइट पर विज्ञापन लगाकर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए 2023
- यूट्यूब चैनल पर ऐडसेंस लगाकर पैसे कमाए
- वीडियो मोनेटाइज करके एडसेंस से पैसा कमाए
- आर्टिकल मुद्रीकृत करके पैसा कमाए
- वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा लाए Adsence से पैसा कमाए
- यूट्यूब वीडियो वायरल करके एडसेंस से पैसा कमाए
- एप्लीकेशन बनाकर adsence से पैसा कमाए
- Quora app का प्रयोग करके ऐडसेंस से पैसा कमाए
इनके अलावा भी आप एडसेन्स से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, लकिन ये कुछ बेस्ट तरीके हैं, यदि आप एडसेन्स से रिलेटेड कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आप जानना चाहते हैं तो जाने की गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए
11. पैसे कमाने वाला वेबसाइट

यदि आप भी ghr bethe pese kese kamaye या earn money from home की जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर विचार कर सकते हैं, पैसे कमाने वाली बहुत सारी वेबसाइट हैं जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं | और यदि हम बात करे how to earn money from home और make money form home तो आप साइट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं, पैसे कमाने वालो बहुत साड़ी वेबसाइट हैं | जो आपको अच्छा पैसा कमा के दे सकती हैं |
पैसे कमाने वाली बहुत तरह की वेबसाइट हैं, कुछ से आप खरीदकर तो कुछ से आप विडिओ या फोटो एडिटिंग के द्वारा सकते हैं, आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं | तथा बहुत सी साइट में आप अपना ज्ञान बांटकर भी पैसे कमा सकते हैं |
पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन-कौन सी है?
पैसे कमाने वाली वेबसाइट वैसे तो बहुत सी हैं लकिन ये कुछ वेबसाइट हैं जिनसे आप अच्छी इनकम कर सकते हैं |
- Google AdSense
- Fiverr
- Canva
- FLipkart
- Amazon
- Quora
- Hostinger
- Medium
ये कुछ खास वेबसाइट हैं जिनके जरिये आप पैसे कमाने में सफल हो सकते हैं, ये सब वेबसाइट सुरक्षीत हैं और आपको बहुत पैसा कमा के दे सकती हैं | ये ऐसी वेब्सीटेस हैं जिनके जरिये बहुत से लोग महीने में अच्छे पैसे कमा रहे हैं | आप भी यदि इनमे सीखकर काम करते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं | यदि आप पैस कमाने वाली वेबसाइट के ऊपर कम्पलीट आर्टिकल चाहते हैं, तो आप कमेंट करके बता सकते हैं | मैं जल्द ही आपको इसकी जानकारी प्रोवाइड कराऊंगा |
12. Freelancing कर के पैसे कमाए

घर बैठे पैसे कमाने का यह एक सबसे अच्छा तरीका है जिसमें आप फ्रीलांसिंग जॉब्स करके पैसे कमा सकते हैं, फ्रीलांसिंग की बहुत साड़ी वेब्सीटेस है, जिनके जरिये आप काम करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के तरीके
यदि आप फ्रीलांसिंग द्वारा पैसे कामना चाहते हैं तो आप बहुत से तरीकों से कमा सकते हैं इनमें से ये कुछ तरीके हैं
- Copywriter
- Web designer
- Digital marketing consultant
- Social media manager
- Editor
- Web developer
- Media buyer
- Photographer
- Data analyst
- Business consultant
- Programmer
- Videographer
- Accountant
- Virtual assistant
- Public relations manager
फ्रीलांसिंग से पैस कमाने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं लकिन ये कुछ सबसे खास तरीके हैं यदि आप चाहें तो इनमें से किसी को भी अच्छे से सीखकर उससे पैसे कमा सकते हैं |
13. Facebook से पैसे कमा सकते हैं

फेसबुक पैसे कमाने का एक रास्ता है यदि आप चाहते है घर से पैसे कामना तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, हर कोई फेसबुक तो चलाता ही है, लकिन बहुत काम लोग ऐसे हैं जो इससे पैसे कमा रहे हैं यदि आप भी इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा और जिस भी टॉपिक के बारे में आपको जानकारी है आप अपने पेज में अपलोड कर सकते हैं |
आप फेस बुक से बहुत से पैसे कमा सकते हैं,
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके
- आप फेसबुक में अपने ब्लॉग की लिंक्स देकर ट्रैफिक ला सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
- आप अपने यूट्यूब की लिंक देकर यूट्यूब में विव बढाकर पैसे कमा सकते हैं
- आप एफिलिएट लिंक्स देकर पैसे कमा सकते हैं
- आप अपनी विडिओ के जरिये ब्रांड प्रमोशन द्वारा पैसे कमा सकते हैं
ऐसे और भी बहुत सरे तरीके हैं जनके द्वारा आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं, बस आपको अच्छा कंटेंट अपलोड करना है| यदि आप फेसबुक से जुडी कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करें |
14. Share Market से पैसे कमाए

शेयर मार्किट पैसे का समुन्द्र है जिससे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है या कहें निकाल सकते हैं, घर बैठे पैसे कमाने की बात करे तो यह एक सबसे दमदार तरीका है इसमें आप घर बैठे इतना पैसा कमा सकते हैं जो आपकी सोंच से ज्यादा हो सकता है, यदि आप शेयर मार्किट को अच्छे से सीखकर इसमें काम करते हैं तो यह आपको बहुत जल्दी अमीर बनाने की क्षमता रखता है |
लकिन एक बात हमेसा याद रखनी चाहिए शेयर मार्किट में बिना सीखे कभी ना जाएँ यह आपको बहुत पैसा दे सकता है लकिन आपको पूरी तरह बर्बाद भी कर सकता है, इसलिए पहले इसे सीखे समझें तभी इसमें जाने की सोंचे शेयर मार्किट में आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं एक तो निवेश दूसरा ट्रेडिंग अब सोच रहे होंगे की निवेश और ट्रेडिंग में क्या अंतर है वैसे निवेश और ट्रेडिंग दोनों ही शेयर मार्किट के ही अंदर आते हैं, जिन्हे सीखकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
शेयर मार्किट से पैसे कमाने के तरीके
- ट्रेडिंग करके
- इन्वेस्टमेंट करके
- SIP द्वारा पैसे कमाएं
- म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे कमाएं
- ऑप्शन ट्रेडिंग द्वारा पैसे कमाएं
ये कुछ सबसे अच्छे तरीके हैं जिनके द्वारा आप शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते हैं, और यदि आप सोंच रहें हैं की शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं तो इसकी कोई सीमा आप इससे बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं, जो आप सोंच भी नहीं सकते |
15. म्यूचुअल फंड से पैसे कमाए

आपने म्यूच्यूअल फण्ड शब्द कभी न कभी तो सुना ही होगा टीवी में भी हमेसा एड्स आते रहते हैं, म्यूच्यूअल फण्ड पैसे को बढ़ाने का एक जबरजस्त तरीका है, आपको अपने पैसों को म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना होता है, म्यूच्यूअल फण्ड आपको आपने निवेश में 12 से 15 परसेंट तक फायदा देता है | आप सोंच सकते हैं की आप इससे कितना पैसा कमा सकते हैं, यह आपको बहुत अधिक पैसे दे सकता है |
यदि आप भी ढूंढ रहे हैं Ghar baithe paise kaise kamayen तो आप म्यूच्यूअल फण्ड पर विचार कर सकते हैं, म्यूच्यूअल फण्ड रिस्की होता है लकिन यदि आप इसे अच्छे से सीखकर निवेश करते हैं तो आपको इससे अच्छा फायदा मिल सकता है | यदि आप भी जानना चाहते हैं की म्यूच्यूअल फण्ड क्या है पूरी जानकारी तो आप जान सकते हैं और इसे सीखकर इससे पैसे कमा सकते हैं |
यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे कामना चाहते हैं तो आपको एक डीमेट अकाउंट की जरूरत होगी जिसमें आपको एक अमाउंट फिक्स करना होता है, और आपको हर महीने उतना अमाउंट निवेश करना होता है, इसे आप 500 रूपए से भी स्टार्ट कर सकते हैं जो एक बहुत छोटा अमाउंट है और आप कर भी सकते हैं, म्यूच्यूअल फण्ड शेयर मार्किट से जुड़ा होता है जहाँ आपके पैसो को अलग अलग स्टॉक्स पर लगाया जाता है और फिर आपको मुनाफा होता है |
म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे कमाने के तरीके
- Mutual Fund में निवेश की शुरुआत करके पैसे कमाए
- Mutual Fund में लंबे समय का निवेश करके कमाए
- Mutual Fund में शॉर्ट टर्म निवेश से पैसे कमाए
- Mutual Fund में Financial Advisor की सहायता से पैसे कमाए
- Mutual Fund में Tax Saving से पैसे कमाए
- Mutual Fund में डायरेक्ट और रेगुलर प्लान के बारे में जानकारी जुटाएं
ये कुछ अच्छे तरीके हैं जिन्हे फॉलो कर आप म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे कमा सकते हैं, म्यूच्यूअल फण्ड अपने पैसों को काम पर लगाने का अच्छा तरीका है आप इससे अपने पैसों को बढ़ा सकते हैं | यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड से जुडी कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं |
16. Olx से पैसे कमाएं

यदि आपके पास भी बहुत सारा पुराना सामान है, और आप उसे बेचना चाहते है और पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने सामान को OLx पर बेच सकते हैं, यह पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, इससे पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे यदि आपके पडोसी या रिस्तेदार के पास कोई ऐसा सामान है जिसे वो बेचना चाहता है तो आप उसका सामान बिकवाकर कमिशन ले सकते हैं | यह पैसे कमाने का अच्छा तरीका है जिसे आपको एक बार अपनाना चाहिए |
OLX पर आप किसी भी तरह का सामना बेच सकते हैं, जिसकी आपको जरूरत न हो OLX पर पैसे कमाने के और भी तरीके हैं |
OLX से पैसे कमाने के तरीके
- Product बेचकर
- दूसरों के Product को बेचकर
- मकान किराए पर देकर
- वाहन किराया में देकर
- Olx में Job करके
- सर्विस देकर
OLX पर पैसे कमाने के इनके अलावा और भी बहुत तरीके हैं जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, लकिन ये कुछ् सबसे अच्छे तरीकों में आते हैं जिन्हे आपको फॉलो करना चाहिए | olx से जुडी कोई भी जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करें |
17. ऑनलाइन सर्वे भरके घर पैसे कमाएं

बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जो ऑनलाइन सर्वे करवाती हैं, क्यूंकि डाटा कलेक्ट करने का सबसे आसान तरीका सर्वे करवाना है, बहुत सारी वेबसाइट सर्वे द्वारा डाटा कलेक्ट करने के लिए हमे पैसे देती हैं| इसे पेड सर्वे खा जाता है | आप प्रत्येक सर्वे के पूरा होने पर 1 से 2 अमेरिकन डॉलर प्राप्त कर सकते हैं | इसमें आपको धैर्य के साथ काम करना होता है क्यूंकि कुछ सर्वे लम्बे होते हैं, जिनसे पैसे प्राप्त करने में थोड़ा समय लग सकता है | यदि आप भी घर बैठे पैसे कैसे कमाएं खोज रहे हैं तो आप ऑनलाइन सर्वे पर विचार कर सकते हैं |
ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने के तरीके
- Survey Junkie
- The Panel Station – फ्री $2 पाइए + $3-6/Survey
- Toluna Surveys
- Opinion World – प्रति सर्वे 2 से 5 डॉलर
- SwagBucks Answers
ये कुछ वेबसाइट है जिनमे सर्वे कर आप पैसे कमा सकते हैं, आपके मन में ये जरूर आ रहा होगा की आप सर्वे करके कितना पैसा कमा सकते हैं | तो मैं आपको बता दूँ आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह आपके समय देने पर निर्भर करता है, आप कितना समय दते हैं, आप जितना काम करेंगे आपको उसी हिसाब से पैसे दिए जायेंगे इससे आप बहुत पैसा कमा सकते हैं यदि आप इसे सीखकर इसमें म्हणत करते हैं |
18. डिजिटल मार्केटिंग से घर पर रहकर कमाए

भारत में डिजिटल मार्केटिंग की बढ़ोतरी प्रतिवर्ष 29 प्रतिसत बढ़ रही है जो एक अच्छी बात है आप डिजिटल मार्केटिंग द्वारा बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं, यह आपके लिए एक अवसर है यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग पर एक नज़र जरूर डालनी चाहिए |
पहले के समय में उत्पादों की मार्केटिंग घर घर जाकर की जाती थी लकिन आज घर बैठे डिजिटल तरीके से यह किया जा रहा है, डिजिटल मार्केटिंग द्वारा हम उत्पादों को सीधा लोगों तक पहुंचा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसके लिए हम फेसबुक, गूगल, इंस्टा आदि का सहर भी ले सकते हैं | वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग की मांग बढ़ती जा रही है, आपको इंटरनेट में ऐसे बहुत सरे कोर्स हैं जो डिजिटल मार्केटिंग सीखा सकता हैं | आप इसे ऑफलाइन भी सीख सकते हैं |
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीके
- Search Engine Optimisation
- Social Media Marketing
- Content Marketing
- Pay per click Marketing
- Affiliate Marketing
- Email Marketing
- Marketing Automation
- Native advertising
- E-commerce Business
- Mobile Marketing
यदि आप भी डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इसे सीखें समझें और शुरुआत कर दें यह आपको बहुत पैसे कमा के दे सकती हैं, डिजिटल मार्केटिंग कर आप काम से काम 50 हजार से 1 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं | और यह लगातार बढ़ती ही जानी है | यह एक हाई डिमांड बिज़नेस और जॉब है जिसपर आपको विचार करना चाहिए | डिजिटल मार्केटिंग से जुडी किसी भी जानकारी को चाहते हैं तो कमेंट करें |
19. Refer एंड Earn प्रोग्राम से घर बैठे Income करिए

अपने aaps या वेबसाइट में यूजर बढ़ाने के लिए बहुत सारे apps और वेबसाइट यूजर बढ़ने में मदद करने के लिए आपको पैसे देते हैं यदि आप भी घर बैठे पैस कैसे कमाएं के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आप रेफेर एंड earn पर विचार कर सकते हैं |
यदि आप कोई अप्प यूज कर रहे हैं जिसमें वह आप रेफेर के लिए आपको पैसे देने के लिए तैयार है तब आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से उस आप की लिंक को शेयर कर सकते हैं और जब कोई उस app को डाउनलोड करेगा तो आपको इसके लिए उस app से पैसे मिलेंगे |
Refer एंड Earn से पैसे कमाने के तरीके
बहुत सारे app हैं जिनके जरिये आप पैसे कमा सकते हैं |
- Paytm Money
- Upstox
- ySense
- PhonePe
- Google Pay
- Amazon Pay
- CRED
- RozDhan
- Pocket Money
- Cubber
- MobiKwik
- Groww
- Meesho
- My11Circle
- EarnKaro
- Vision11
- 5Paisa
- CoinSwitch Kuber
- Winzo
- Zupee
ये कुछ सबसे अच्छे app हैं जिनके द्वारा आप रेफेर करके earn कर सकते हैं, यदि आप भी ऑनलाइन पैस कैसे कमाएं ढूंढ रहे हैं तो आपको रेफेर earn के बारे में विचार करना चाहिए | रेफेरल से आप 20 से 25 हजार रुपये महीने में आराम से कमा सकते हैं |
20. वेब Designing से घर रहकर कैसे कमाया जाता है

वेब desining घर बैठे पैसे कमाने के सबसे अच्छे और सरल तरीकों में से एक है, यदि आपको webdesining आती है तो आप इससे पैसे कमाने के बारे में सोंच सकते हैं, यह एक घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा तरीका है, यदि आप वेबडेसिनिंग नहीं जानते तो आप इसे सीख सकते हैं ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जिनसे आप इसे आसानी से सीख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
वेब desining के लिए आपको कोडिंग कोडिंग आना जरूरी है, यदि आप अपनी कोडिंग को अच्छी कर लेते हैं और अच्छी वेब desine करते हैं तो आप इससे बहुत पैसा कमा सकते हैं |
यदि आपको इस फील्ड में Interest हैं तो आप इन जगहों से Web Design करना सीख सकते हैं:
- WebFlow University
- Udemy
- W3Schools
- YouTube Videos
वेब desine से पैसे कमाने के तरीके
- ऐडसेंस से मोनीटाइज करके
- Media.net के द्वारा कैसे कमाए
- Ezoic के द्वारा पैसे कमाए
- स्पॉन्सर आर्टिकल के जरिए
- एफिलिएट मार्केटिंग करके
- गेस्ट पोस्टिंग के जरिए पैसा कमाए
- डोनेशन लेकर
- वेबसाइट पर डिजिटल मार्केटिंग या फिर फ्रीलांसिंग सर्विस
- वेबसाइट से इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बड़ा करके
- अपनी वेबसाइट पर ग्राफिक इमेजेस सेल करके
- अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन कोर्सेज को बेच करके
- बैकलिंक्स सेल करके
- फिजिकल प्रोडक्ट सेल करके
- प्राइवेट फोरम बनाकर
- ऐडसेंस के साथ वेबसाइट बेचकर
ये कुछ शानदार तरीके हैं जिनके द्वारा webdesining से आप पैसे कमा सकते हैं | यदि आप ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं और नहीं आ रहा तो इसे पढ़ें - Blog par traffic kaise laye in hindi
Conclusion
घर बैठे पैसे कमाना सबका या कहें अधिकतर लोगों का सपना होता है, क्यूंकी जब आप घर बैठे पैसे कमाने का एक रास्ता ढूंढ लेते हैं, तो आप पैसे कमाने की स्किल सीख जाते हैं, जिससे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, यदि आप भी सोच रहे हैं की Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye तो इसके बहुत सारे जिनमें से कुछ सबसे अच्छे और कारगर तरीके हमने आपको ऊपर बताये हैं, जिनके जरिय आप अच्छी earning कर सकते हैं | आप हमारे द्वारा बताये गए इन तरीकों मेसे यदि एक में भी मेहनत कर लेते हैं तो आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं