आज की इस ब्लॉग में हम जानेंगे की Option Trading Me Master Kaise Bane, ऑप्शन ट्रेडिंग में महारत कैसे हासिल करें ? जिसे आपको पूरा पढ़ना चाहिए इसके बाद आप ऑप्शन ट्रेडिंग से बहुत बड़ा पैसा बना सकते हैं |
तो चलिए जानते हैं - ऑप्शन ट्रेडिंग में महारत कैसे हासिल करें ?
Option Trading Me Master Kaise Bane, ऑप्शन ट्रेडिंग में महारत कैसे हासिल करें ?

ऑप्शन ट्रेडिंग में महारत हासिल करने की यहाँ कुछ आसान टिप्स बताई गई हैं, जो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में मास्टर बनने में काफी मदद कर सकती है |
ऑप्शन ट्रेडिंग में मास्टर बनने के 5 आसान तरीके
- सही समय में खरीदने व बेचने की प्रैक्टिस करें
- ऑप्शन चार्ट की प्रैक्टिस करें
- ऑप्शन के एक या दो इंडीकेटर्स के मास्टर बने
- ऑप्शन ट्रेडिंग के पहले एक प्लान बनाये और तभी ट्रेड ले
- शुरू में कम पैसों के साथ ट्रैड करें और प्रैक्टिस करें
1 . सही समय में खरीदने व बेचने की प्रैक्टिस करें
जब आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं, तो इसमें सबसे ज्यादा जरूरी है, ऑप्शन के कॉल या पुट को सही समय पर खरीदना और बेचना, क्यूंकि ऑप्शन ट्रेडिंग में मूवमेंट्स व वोलेटलिटी बहुत ज्यादा होती है, जिससे आपको बहुत जल्दी उस ऑप्शन को खरीदने या बेचने का निर्णय लेना होता है |
और इसलिए आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में ऑप्शन खरीदने व बेचने की प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है, क्युंकि यदि आप ऑप्शन सही समय में खरीदने और बेचने में मास्टर हो जाते हैं, तो आप एक प्रॉफिटेबल ऑप्शन ट्रेडर बन जाते हैं, और ऐसे में आपको लोस्स होने के चांस कम हो जाते हैं |
2 . ऑप्शन चार्ट की प्रैक्टिस करें
ऑप्शन चार्ट की प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है, क्यूंकि आप इसी चार्ट को को देखकर ऑप्शन खरीदते व बेचते हैं |
ऑप्शन चार्ट की जायदा से ज्यादा प्रैक्टिस करने से आपको पहले से पता चलने लगता है, की किस समय ऑप्शन का प्राइस बढ़ने वाला है, और कब घटने वाला है, जिससे आप इसे सही समय पर खरीद व बेच पाते हैं |
ऑप्शन चार्ट की प्रैक्टिस करने के लिए आप किसी भी शेयर या इंडेक्स की ऑप्शन चार्ट को ओपन करें और पिछले कुछ सालों से अभी तक की चार्ट को अच्छे से देखें, और देखें कहा से ऑप्शन का प्राइस ऊपर व कहा से नीचे जा रहा है |
यह प्रैक्टिस आपको हर दिन करनी है, और आपको कम से कम अलग - अलग शेयर या इंडेक्स की ऑप्शन चार्ट को प्रैक्टिस करना है | पर इस काम को शुरू के एक महीने आपको हर दिन कम से कम 2 से 3 घंटे करना है |
3 . ऑप्शन के एक या दो इंडीकेटर्स के मास्टर बने
ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको एक या दो इंडीकेटर्स में मास्टर बनना जरूरी है, क्यूंकि यदि आप एक या दो ऑप्शन इंडीकेटर्स को को सीखकर उसकी प्रैक्टिस करते हैं, तो इससे आपको उसमें मास्टर बनना आसान हो जाता है | इसमें आपको पहले इंडिकेटर चुनना है, जो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए बेस्ट लगे |
अब आपको उस इंडीकेटर्स को अच्छे से प्रैक्टिस करनी चाहिए, यह प्रैक्टिस आपको उस इंडिकेटर के द्वारा मिलने वाले संकेत को जानने में मदद करेगी क्यूंकि ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको इंडिकेटर को ध्यान में रखना होता है, और खरीदने या बेचने का संकेत मिलते ही आपको ट्रेड तुरंत एक्सेक्यूट करना होता है |
4 . ऑप्शन ट्रेडिंग के पहले एक प्लान बनाये और तभी ट्रेड ले
ऑप्शन ट्रेडिंग में ट्रेड लेने से पहले आपको एक प्लान बनान जरूरी है, इस प्लान में आपक कुछ जरूरी बातों को क्लियर करना होता है |
जैसे -
- आप ट्रेड कब लेंगे कब बेचेंगे
- आपको उस ट्रेड से कितना प्रॉफिट कमाना है |
- आपका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या रहेगा |
- आप कितना रिस्क लेने को तैयार हैं |
ऑप्शन ट्रेडिंग में यदि आप अच्छा प्लान बनाना और उसे एक्सेक्यूट करना सीख जाते हैं, तो आपके लिए ऑप्शन ट्रेडिंग में मास्टर बनना बहुत सरल हो जाता है | यह प्लान आपको सही समय में सही चीज़ें करने में मदद करता है |
5 . शुरू में कम पैसों के साथ ट्रैड करें और प्रैक्टिस करें
जब आप सही समय में खरीदने व बेचने की प्रैक्टिस, चार्ट की प्रैक्टिस, और एक, दो इंडीकेटर्स में मास्टर होने के साथ एक अच्छा प्लान बनाना सीख जाते हैं, तो अब आपको कुछ पैसों के साथ इसकी प्रैक्टिस करने की जरूरत है |
जब आप शुरू में होते हैं, तो आपको थोड़े पैसे के साथ ऑप्शन ट्रेड करना चाहिए जिससे आपकी और अच्छी प्रैक्टिस हो जाती है, और असली के पैसे के साथ प्रैक्टिस करने से आप इमोशन को कण्ट्रोल करना सीख जाते हैं |
जब आप थोड़े पैसे के साथ अच्छी प्रैक्टिस कर लेते हैं, तो अब जब आपको लगने लगे की आप इसमें अच्छा कर सकते हैं, और इससे बड़ा प्रॉफिट बना सकते हैं, तो अब आप ज्यादा पैसे के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं | और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं |
निष्कर्ष -
जैसा की हमने जाना की ऑप्शन ट्रेडिंग में मास्टर कैसे बने, यह बहुत जरूरी है, क्यूंकि यह कठिन ट्रेडिंग है लेकिन यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग में मास्टर हो जाते हैं, तो ये आपके पैसों को तेज़ी से बढ़ाने का एक असरदार तरीका भी है, ऑप्शन ट्रेडिंग में मास्टरी करने का मतलब यह है, की आप ऑप्शन ट्रेडिंग में सही समय पर ट्रेड खरीदते हैं, और बेचते हैं, क्यूंकि यही आपको ऑप्शन ट्रेडिंग से बड़ा पैसा बनाने में मदद कर सकते है |