5 स्टेप्स निफ्टी में पैसा कैसे लगाते हैं, निफ्टी का मतलब क्या होता है ?

निफ्टी का मतलब क्या होता है, निफ्टी में पैसा कैसे लगाते हैं ?
जब आप शेयर बाजार में आते हैं, तो आपको निफ़्टी शब्द जरूर सुनने को मिलता है, यह शेयर बाज़ार का ही एक टर्म है, निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कहलाता है, इसके अंदर शेयर मार्किट में लिस्टेड 50 टॉप कंपनियां आती हैं, इसे  फिफ्टी भी कहाजाता है, यदि आपको भी नहीं पता की निफ्टी का मतलब क्या होता है, निफ्टी में पैसा कैसे लगाते हैं ? तो इस ब्लॉग में अंत तक बने रहें आपको निफ़्टी से जुड़े सारे महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर आसान भासा में देने वाले हैं | 

Table of Contents 

निफ्टी का मतलब क्या होता है, निफ्टी में पैसा कैसे लगाते हैं ? 

5 स्टेप्स निफ्टी में पैसा कैसे लगाते हैं,  निफ्टी का मतलब क्या होता है ?  
निफ़्टी जो है वह शेयर बाजार का एक टर्म है, जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अंदर आता है, निफ़्टी में देश की 50 सबसे अच्छी कम्पनिया शामिल हैं, और इन सभी कंपनियों को देख से 12 अलग अलग सेक्टर से चुना जाता है, इसे निफ़्टी 50 के नाम से भी जाना जाता है, क्यूंकि यह निफ़्टी शब्द नेशनल और 50 से मिलकर बना है | यह शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स है, जो आपको बताता है की शेयर मार्किट ऊपर जायगा या नीचे इंडियन शेयर बाज़ार में केवल दो ही इंडेक्स हैं, पढ़े - पैसे निवेश कैसे करें? अपना पैसा निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
  • सेंसेक्स 
  •  निफ़्टी 
इन दोनों में फर्क सिर्फ इतना है- 
  • निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE  का इंडेक्स है, जिसमें भारत की टॉप 50 कम्पनिया शामिल हैं | 
  • सेंसेक्स के अंदर भारत की टॉप 50 कम्पनिया आती हैं, यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE का इंडेक्स है | 

निफ्टी में पैसा कैसे लगाते हैं ? 

यदि आप निफ्टी में पैसा लगाना या इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको इन 5 आसान स्टेप को फॉलो करना चाहिए करें।

1. एक ब्रोकर चुने

यदि आप निफ़्टी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक ब्रोकर चुनना होगा, जिसका उपयोग आसान व ब्रोकरेज कम हो, जिससे आप शेयर बाजार में आसनी से इन्वेस्टमेन्ट व ट्रेडिंग कर सकें, इसके लिए आप upstox, grow जैसे फेमस ब्रोकर ऐप्स चुन सकते हैं, क्यूंकि और ये ब्रोकर ऐप्स आपको अच्छे सेवा उपलब्ध और प्रदान करते हैं।

2 एक डिमैट खाता खोलें

 जब आप एक ब्रोकर चुन लेते हैं, तो अब आपको डीमैट अकाउंट खोलना होगा, जिसके माध्यम से आप निफ़्टी या शेयर मार्किट में इन्वेस्ट व ट्रेड कर सकेंगे | जिस तरह बैंक खाते से हम पैसों का लेन देन यानि पैसे निकालते व बैंक में रखते है। उसी तरह शेयर मार्केट में निवेश व ट्रेड करने के लिए डीमैट कहते की जरुरत होती है, क्यूंकि डिमैट खाते में ही आप शेयर मार्केट में शेयर्स खरीदने, शेयर होल्ड करके रख, और बेच पाएंगे |  

3 बैंक खता से डीमैट खता में पैसा डालें

इसके बाद आपको अपने डीमैट खाते में पैसा डालना है, आपको उतना ही पैसा डालना है, जितना आप इन्वेस्ट या ट्रेड करना  चाहते हैं, और जब आप ट्रेडिंग करके या अपनी इन्वेस्टमेंट से प्रॉफिट कमा लेते हैं, तो आप अपने प्रॉफिट को अपने बैंक अकाउंट में विथड्रॉल कर सकते हैं | 

4 निफ्टी 50 इन्डेक्स आधारित खंड चुने

जब आप अपना पैसा अपने डीमैट अकॉउंट में डाल लेते हैं, अब आप निफ़्टी में या निफ़्टी के शेयर में निवेश या ट्रेड कर सकते हैं, इसके लिए आपको निफ़्टी का चार्ट खोलना है, 

5. निवेश के लिए विकल्प चुने

और जब आप निफ़्टी का चार्ट खोल लेनेगे तो अब वहां आपको buy का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको क्लिक करना होगा | क्लिक करते ही आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जहाँ आपको शेयर की मात्रा, डालनी होगी और buy पर क्लिक करते ही आपके शेयर खरीद जाएंगे | 

निफ्टी कितने प्रकार के होते हैं? 

निफ्टी एक प्रकार का समूह होता है जिसमें कई सारी कंपनियां के एवरेज स्टॉक शेयर प्राइस ट्रेड होते हैं "| निफ़्टी देखा जाय तो तीन प्रकार की होती है | पढ़ें - Trading kaise sikhe |  पूरी जानकारी in hindi 

उदाहरण के लिए निफ्टी के बहुत सारे ब्रांच हैं हम कह सकते हैं इसके बहुत सारे ट्रेडिंग समूह है 

जैसे-

  • Nifty 50
  • निफ़्टी स्मॉलकैप     
  • निफ़्टी बैंक

निफ्टी में कौन-कौन सी कंपनी है 

जब आप जान चुके हैं, की निफ़्टी क्या है कितने प्रकार की होती है, तो अब आपके मन में यह प्रश्न आ सकता है की निफ्टी में कौन कौन सी कंपनी है? निफ़्टी के अंदर आने वाली कॉम्पनियों की लिस्ट आप नीचे पढ़ सकते हैं |

निफ़्टी के अंदर आने वाली कंपनियां - 
  1. भारती एयरटेल लिमिटेड                   
  2. अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल                    
  3. इकोनॉमिक जोन लिमिटेड सेवाएं
  4. एनटीपीसी लिमिटेड                            
  5. इंडिया लिमिटेड का पावर                   
  6. ग्रिड कॉर्पोरेशन
  7. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  8. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
  9. कोल इंडिया लिमिटेड
  10. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  11. अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड
  12. टाटा स्टील लिमिटेड धातु एवं खनन
  13. जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड
  14. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  15. इन्फोसिस लिमिटेड सूचान प्रौद्योगिकी
  16. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड
  17. एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
  18. टेक महिंद्रा लिमिटेड
  19. विप्रो लिमिटेड
  20. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  21. सिप्ला लिमिटेड
  22. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड
  23. दिविज़ लेबोरेटरीज लिमिटेड
  24. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड
  25. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड।
  26. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
  27. हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  28. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
  29. भारतीय स्टेट बैंक
  30. बजाज फाइनेंस लिमिटेड
  31. एक्सिस बैंक लिमिटेड
  32. बजाज फिनसर्व लिमिटेड
  33. इंडसइंड बैंक लिमिटेड
  34. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  35. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  36. आईटीसी लिमिटेड
  37. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
  38. नेस्ले इंडिया लिमिटेड
  39. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
  40. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  41. एशियन पेंट्स लिमिटेड
  42. टाइटन कंपनी लिमिटेड
  43. अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड
  44. ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  45. लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड
  46. यूपीएल लिमिटेड
  47. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
  48. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड
  49. टाटा मोटर्स लिमिटेड
  50. आयशर मोटर्स लिमिटेड
  51. बजाज ऑटो लिमिटेड
  52. हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड
ये सभी कंपनियां जो हैं ये निफ़्टी के अंतर्गत आती हैं, निफ़्टी को देखकर आप पता लगा सकते हैं की ये स्टॉक्स ऊपर जायेंगे या नीचे | पढ़ें - Trading शुरू कैसे करें ? step by step in hindi 

निफ्टी में पैसा कैसे लगाते हैं 

यदि आप भी निफ़्टी में निवेश करना चाहते हैं लकिन आपको नहीं पता की निफ़्टी में निवेश कैसे करें तो आप यहाँ दिए चरणों को फॉलो करके निफ़्टी में निवेश कर सकते हैं | 

निफ्टी 50 में निवेश कैसे करें (Nifty me invest kaise kare)
  1. निफ्टी में निवेश करने के लिए डीमैट खाता खोलें
  2. बैंक अकाउंट को लिंक करके पैसा ट्रांसफर करें
  3. निफ्टी में ट्रेड करने के लिए F&O एक्टिवेट करें
  4. निफ़्टी 50 के कॉल और पुट खरीदें बेचें
  5. ईटीएफ खरीद कर निफ्टी में पैसा निवेश करें

निफ्टी कैसे काम करता है?

निफ़्टी को देखकर यह पता लगाया जाता है,  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अंदर जितने भी स्टॉक्स आते है वो कैसा पर्फोमन्स कर रहे हैं, जिससे आपको निफ़्टी में ट्रेड या इन्वेस्ट करने में मदद मिलती है, निफ़्टी का प्रमुख कार्य, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अंदर जो 50 कम्पनिया आती हैं, जुंकी जानकारी देना है, यदि निफ़्टी के अंदर जो कंपनियां लिस्टेड हैं उन्हें फायदा होता है तो उन सभी कंपनियों के शेयर भी बढ़ जाते हैं, और इससे निफ़्टी के ग्राफ में भी उछाल देखने को मिलता है | पढ़ें - Gold me invest kaise kare | सोने में निवेश करने के तरीके

दूसरी ओर यदि निफ़्टी में लिस्टेड कम्पनी को घाटा होता हैं, तो उन कंपनी के शेयर भी नीचे की ओरे जाते हैं जिससे निफ़्टी का प्राइस भी काम जाता है, और नीचे की और जाती है | तब कहा जाट है की निफ़्टी में गिरावट आ गई | 

निफ़्टी का मुख्य कार्य नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कैसा काम कर रहा है,  की जानकारी देना है तो इस प्रकार से निफ़्टी कार्य करता है | ,पढ़े - Bonds क्या होते हैं? Bond में invest कैसे करें?

निफ्टी कैसे पढ़ा जाता है?  

जिस प्रकार सेंसेक्स की गड़ना  Free Float Market Capitalization के आधार पर होती है, उसी प्रकार निफ़्टी को भी पढ़ा जाता है, इसके Base Year को 1995 और Base Index को 1000 माना जाता है. 

जब निफ़्टी की गड़ना की जाती है तो सबसे पहले इसमें उपस्थित 50 कंपनी के  Market Capitalization को ज्ञात किया जाता है या निकाल जाता है |  Market Capitalization निकलने के लिए जितने शेयर होते हैं, उसे एक शेयर की कीमत से गुणा किया जाता है | 

उदाहरण - 

मान लो कोई कम्पनी A है जिसके कुल शेयर की संख्या 1000 है, और इसके एक शेयर की कीमत 100 रूपए है तब Market Capitalization 1000*100 = 100000 

इस प्रकार से हम जब किसी कंपनी के Market Capitalization की गड़ना कर लेते हैं तो इसके बाद कंपनी का Free Float Market Capitalization निकाला जाता है. Free Float Market Capitalization में उन शेयरों को हटा दिया जाता है, जो प्रमोटर या सरकार के पास होते हैं | 

माना कंपनी A के 200 शेयर प्रमोटर के पास हैं, तब कंपनी A की Free Float Market Capitalization 
800 * 100 = 80000 होगी | 

इस प्रकार से निफ़्टी को पढ़ा जाता है | 

निफ्टी गिरने का कारण क्या है? 

निफ़्टी या सेंसेक्स के गिरने का सबसे बड़ा करना इनके अंदर आने वाले स्टॉक्स के प्राइस का गिरना होता है, भारत का शेयर बाजार हो या दुनिया में किसी भी देश  बाजार यदि उस बाजार में उपस्थित स्टॉक के प्राइस गिरते हैं तो उनके इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिलती है | 

निफ़्टी या सेंसेक्स का गिरना इस बात पर निर्भर करता है, की मार्किट में उपस्थित इन्वेस्टर का पर्फोमन्स कैसा है, यदि बड़े इन्वेस्टर तेज़्ज़ी से अपने शेयर को बेचते हैं तो मार्किट गिरता है, और यदि खरीदते हैं, तो मर्कटे ऊपर की और जाता है | 

इसके कुछ और कारण भी हैं जैसे - 
  1. बाजार में महंगाई बढ़ने के कारण
  2. ग्लोबल मार्केट में नेगेटिव न्यूज के कारण
  3. निफ्टी या सेंसेक्स में गिरावट होने पर
  4. वैश्विक बाजार में मंदी आने पर
  5. विदेशी निवेशकों द्वारा शेयर बेचने पर
  6. शेयर प्राइस ओवरवैल्यूड होने के कारण
  7. कमोडिटी के भाव बढ़ने से
  8. क्रूड ऑयल का प्राइस बढ़ने पर
  9. राजनीतिक अस्थिरता के चलते
  10. शेयर होल्डर्स के पैनिक सैलिंग करने से
इन सभी करने की वजह से भी निफ़्टी व सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिलती है 

FAQ - निफ्टी का मतलब क्या होता है

निफ्टी कैसे काम करता है?

निफ्टी भारत में सबसे अधिक trading indices में से एक है, जो निवेशकों को उच्च तरलता (high liquidity) प्रदान करता है।

भारत में कितने निफ्टी हैं?

निफ्टी में देश की कुल 50 कंपनियों को इंडेक्स किया जाता है।

भारत में बैंक निफ्टी क्या है?

बैंक निफ्टी एक सेक्टोरल इंडेक्स है जिसमें केवल बैंकिंग स्टॉक पर ध्यान केंद्रित किया जाता है और इसमें प्राइवेट और PSU बैंक शामिल हैं.

निफ्टी गिरने का कारण क्या है?

निफ्टी या सेंसेक्स के गिरने का सबसे बड़ा कारण होता है देश की बड़ी कंपनियों के स्टॉक प्राइस में गिरावट होना।

बैंक निफ्टी को कैसे समझे?

बैंक निफ्टी के द्वारा बैंक की प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते है इससे पता चलता है कि बैंकिंग के क्षेत्र में कितनी ग्रोथ और कितना नुकसान हुआ है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या अंतर है?

निफ्टी में सभी अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों को mix किया गया है जबकि बैंकनिफ्टी (BankNifty) में केवल बैंकों को ही शामिल किया गया है

शेयर मार्केट का काम कैसे किया जाता है?

स्टॉक एक्सचेंज पर, व्यक्तिगत और संस्थागत दोनों निवेशक सार्वजनिक बाजार में शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक साथ जुड़ते हैं

निफ्टी 50 में कितने शेयर हैं?

निफ्टी 50 इंडेक्स के अंतर्गत 50 कंपनियां हैं

निफ्टी में ट्रेड करने के लिए कितना मार्जिन चाहिए?

आमतौर पर निफ्टी का मार्जिन 12 से 15% के बीच में होता है, जबकि किसी किसी स्टॉक का मार्जिन 40 से 60% के बीच भी हो सकता है।

निफ्टी कैसे पढ़ा जाता है?

यदि निफ्टी ऊपर जाता है, तो इसका मतलब है कि एनएसई पर अधिकांश प्रमुख शेयरों की कीमत बढ़ गई है। दूसरी ओर, यदि निफ्टी नीचे जाता है, तो यह आपको बताता है कि एनएसई पर अधिकांश प्रमुख शेयरों की कीमत कम हो गई है।

 

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में हमने निफ्टी का मतलब क्या होता है, निफ्टी में पैसा कैसे लगाते हैं ?   के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

हमने सीखा-

  1. निफ्टी का मतलब क्या होता है? 
  2. निफ्टी कितने प्रकार के होते हैं?
  3. निफ्टी में कौन कौन सी कंपनी है?
  4. निफ्टी में पैसा कैसे लगाते हैं ?
  5. निफ़्टी कैसे काम करता है ? 
  6. निफ्टी कैसे पढ़ा जाता है
  7. निफ्टी गिरने का कारण क्या है?

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको निफ्टी से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद ( Thank you )


About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.