इन्वेस्टमेन्ट का मतलब क्या होता है, इन्वेस्टमेंट करना कितना जरूरी है ?

इन्वेस्ट का मतलब क्या होता है, निवेश करना कितना जरूरी है?

हर कोई कभी न कभी निवेश तो करता ही है, और यह जरूरी भी है क्यूंकि निवेश ही एक तरीका है जो आपके पैसों को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है, यदि आप किसी जॉब में हैं या कोई वयवसाय कर रहे हैं, तो आप उससे पैसे तो कमाते हैं, लकिन आप जितना पैसा कमाते हैं वह उतना ही रह जाता है, बढ़ता नहीं है, इसलिए अपने पैसों को बढ़ने के लिए आपको निवेश करना बहुत जरूरी है, यदि आपको भी नहीं पता की इन्वेस्ट का मतलब क्या होता है, निवेश करना कितना जरूरी है? तो आज के इस लेख को अंत तक पढ़ें | 

आज के इस ब्लॉग में हम आपको निवेश से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर सरल भासा में बताने वाले हैं, जिस आपके निवेश से जुड़े सरे डाउट क्लियर हो जायेंगे |

तो चलिए जानते हैं - invest ka matlab kya hota hai  

Table of Contents
 

इन्वेस्ट का मतलब क्या होता है, निवेश करना कितना जरूरी है?

इन्वेस्ट का मतलब क्या होता है, निवेश करना कितना जरूरी है?

निवेश से  जुड़े 8 महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर -

इन्वेस्ट का मतलब क्या होता है? 

इन्वेस्ट अपनी संपत्ति को बढ़ाने का तरीका है, जिसमे आप अपने पैसों को किसी जगह लगाकर उससे मुनाफा प्राप्त करते हैं, जब आपके पास पैसे होते हैं लकिन आप उन्हें अपने सेविंग अकाउंट या घर पर रखे रहते हैं तो उनमे कोई वृद्धि नहीं होती, इन्वेस्ट या निवेश करने का मतलब है अपने पैसों को काम पर लगाना जिससे आपकी संपत्ति में वृद्धि हो सके यह अपने धन को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है | पढ़ें - Gold me invest kaise kare | सोने में निवेश करने के तरीके

निवेश करना कितना जरूरी है? 

हम आपको निवेश करने के 7 फायदे के बारे में बता रहे हैं - जिससे आपको अंदाजा लग जायगा की निवेश करना क्यों क्यों जरूरी है | 

1.आय का स्रोत

यदि आप इस समय नौकरी या बिज़नेस क्र रहे हैं तो आपके पास आपकी आय का केवल यही स्रोत है, लकिन जब आप नौकरी से रिटायर हो जायँगे या आप बिज़नेस करने की हालत में नहीं होंगे क्यंकि आपकी उम्र अधिक हो जायगी, तब आपके पास आय का क्या साधन होगा क्यूंकि खर्च तो हमेशा बढ़ते  ही जाते हैं, आपको अपने रहने खाने व मेडिकल खर्चो के लिए पैसों की आवश्यकता होगी | यदि आप  इन्वेस्ट करते हैं तो आपको भविष्य में अपने खर्चो के लिए आय प्राप्त होती रहेगी | पढ़ें - Share market में invest करना चाहिए या नहीं ? 

2. संपत्ति बनाना

निवेश संपत्ति बनाने का एक तरीका है, हर कोई अमीर बनना चाहता है, लेकिन पता उन्हें पता नहीं होता की  से पैसे सेव व इन्वेस्ट कैसे करें जिससे वो अमीर नहीं बन पाते, लोग छोटी छोटी बचत कर लेते हैं लकिन उन्हें याद रखना चाहिए की  अमीर बनने के लिए अनुसासन से इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है, तभी आप अमीर बन सकते है, यदि आप संपत्ति बनाना चाहते हैं, और अमीर बनना चाहते हैं तो आपको इन्वेस्ट करने पर थोड़ा धायण देना चाहिए | 

3. वित्तीय लक्ष्य पूरा करना

 आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए, आज से 10 साल बाद एक करोड़ रूपए उतनी बड़ी रकम नहीं होगी जितनी आज है, क्यूंकि लगातार बढ़ती महंगाई से आने वाले  समय में आपको और अधिक पैसों की जरूरत होगी, और इस सब को देखते हुए अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आपको आज निवेश करने  जरूरत है | पढ़े - पैसे निवेश कैसे करें? अपना पैसा निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

4. रिटायरमेंट प्लानिंग

आपकी रिटायर होने के बाद के खर्चों को पूरा करने के लिए निवेश बहुत जरूरी है, यदि आप आज निवेश करते हैं तो आपको अपने आने वाले सालो के लिए खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी, रिटायर होने के बाद आपके जो भी खर्च होंगे उन्हें आप अपने निवेश के पैसों से पूरा कर सकते हैं | और अपनी जिंदगी को अच्छे से जी सकते हैं | पढ़ें - Trading kaise sikhe |  पूरी जानकारी in hindi 

5.आर्थिक आजादी

आपके द्वारा आज किया गया निवेश आने वाले सालो में आपको आर्थिक आजादी देता है, जो जरूरी भी है यदि आप आज अपने पैसों को इन्वेस्ट करते हैं तो इससे मिलने वाला मुनाफा आपको आने वाले समय में आर्थिक रूप से आजाद कर सकता है | बस आपको भविष्य में कितना पैसा चाहिए उसके लिए आज आपको उसे देखते हुए निवेश करना होगा ताकि आप अच्छा return प्राप्त कर आर्थिक रूप से आजाद हो सकें | 

6. महंगाई से मुकाबला

आप आज जो निवेश करते हैं यह आपको आने वाले समय में बढ़ने वाली महंगाई से मुकाबला करने में आपकी  मदद करती है, यदि आप अच्छी तरह से निवेश करते हैं तो आप आने वाले समय में बढ़ने वाली महंगाई में भी आसानी से अपना जीवन यापन कर सकते हैं, इसलिए आपको भविष्य की महंगाई से मुकाबला करने के लिए आज निवेश करने की बहुत जरूरत है | पढ़ें - Trading शुरू कैसे करें ? step by step in hindi 

7. कंपाउंडिंग का फायदा

यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते हैं तो आपको कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता हैं जिससे आपका पैसा बहुत अधिक return  दे सकता है, कम्पाउंडिंग एक ऐसी चीज़ है जो आपको कुछ ही सालो में अमीर बना सकती है | इसलिए आपको निवेश करने की जरूरत है ताकि आप आने वाले समय में कम्पाउंडिंग का फायदा उठा सकें और अपने पैसों की ववृद्धी कर सकें | पढ़े - Bonds क्या होते हैं? Bond में invest कैसे करें? 

इन्वेस्ट कितने प्रकार के होते हैं? 

इन्वेस्ट देखा जाय तो 2 प्रकार के होते हैं- 
  • शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट 
  • लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट 

शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट -

वह इन्वेस्टमेंट जिनमें हम काम समय के लिए अपने पैसों को किसी जगह काम पर लगाकर उससे मुनाफा कमाते हैं, उसे शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट कहते हैं | शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट अपने थोड़े समय के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने का तरीका है | इसके अंदर -
  1. Recurring Deposits
  2. Corporate deposits
  3. Large Cap Mutual Funds
  4. Post-office Time Deposits
  5. Bank Fixed Deposits
  6. Debt Instrument
  7. Money Market Account
ये सभी शार्ट टर्म प्लान के अंदर  यदि आप भी शार्ट टर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप इनमे इन्वेस्ट कर सकते हैं | 

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट 

वह इन्वेस्टमेंट जिसमें आप अपने पैसों को लम्बे समय के लिए किसी जगह पर काम में लगाते हैं, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कहलाती है, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट अपने लम्बे समय के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने का एक तरीका है | 
इसके अंदर - 
  1. स्टॉक्स 
  2. एक्सचेंज ट्रेड फंड्स 
  3. रियल एस्टेट 
  4. म्यूच्यूअल फंड्स 
  5. बांड्स 
ये सभी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान्स के अंदर आते हैं यदि आप अपने  पैसों को लम्बे समय के लिए काम पर लगाना चाहते हैं तो आप इन्हे चुन सकते हैं | 

निवेश करना चाहिए या नहीं? 

इसका सीधा उत्तर मैं देना चाहूंगा हां निवेश करना चाहिए, क्यूंकि निवेश ही आपके पैसो को बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका शार्ट टर्म व लॉन्ग टर्म लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आपको निवेश जरूर करना चाहिए, निवेश आपके भविष्य को सुरक्षित व मजबूत बनाता है, यह आपके सपनों को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है, और अच्छा तरीका है | यदि आप पैसों को केवल सेव करते हैं तो आपको इससे कोई return  नहीं मिलता लकिन यदि आप अपने पैसों को किसी अच्छी जगह निवेश करते हैं तो ये आपको अच्छा return  दे सकता है, और आपके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में आपको मदद कर सकता हैं | पढ़ें - FD (fixed deposit) क्या है? क्या यह आपके भविष्य के लिए सही है?

निवेश करते समय कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए? 

निवेश करते समय सबसे ज्यादा जो जरूरी है वह है आपका निवेश सुरक्षित हो, जहाँ भी आप निवेश कर रहे हैं वह आपको सबसे जरूरी चीज़ जो देखनी है वह है आपका निवेश सुरक्षित है की नहीं, क्यूंकि जब आप पैसे लगाते हैं, जो आपकी मेहनत से कमाए हुए पैसे होते है| यदि वह सुरक्षित नहीं है, तो आपके निवेश का कोई मतलब नहीं होगा 
 इसके अलावा आपको जो सावधानियां बरतनी हैं, वो हैं -
  1. समय सीमा बहुत महत्वपूर्ण है, आपके अंदर कितना धैर्य है यह महत्वपूर्ण नही है, आपकी परिस्थितियों पर निर्भर करता है कि आपको कितना समय निवेश में बने रहना है | 
  2. निवेश के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी है, और कड़ाई से इसका पालन करें, न कि रिटायरमेंट प्लानिंग की सेविंग को कार खरीदने में इस्तेमाल करना, इसलिए हर गोल की अलग प्लानिंग हो और उसकी प्राथमिकताएं तय हो!
  3. आप का निवेश निर्णय तत्कालीन परिस्थिति पर नही बल्कि सार्वकालिक मानको पर निर्भर होना चाहिए, किसी ने पिछले साल कितना मुनाफा दिया इससे बेहतर कौन सालो से मुनाफा दे रहा है यह मायने रखता है।
  4. आप को जैसे हर समस्या में डॉक्टर, वकील, सीए, ऐसे प्रोफेशनल लोगो का महत्व मालूम है वैसे ही फायनेंसियल एडवाइजर का महत्व समझना भी जरूरी है। 
  5. आप का निवेश सही हो यह सुनिश्चित करने के लिए हमेशा एक सलाहकार आप के साथ हो ऐसा आपका सोचना होना चाहिए, क्योंकि उसकी एक सलाह पे आप अपना निवेश किसी आनेवाले आर्थिक भूचाल में बचा सकते है जिसकी कीमत आप फीस से कम्पेयर करे तो कुछ भी नही रहेगी।
आपका निवेश कितना बढ़ रहा है,  इसके लिए इतनी चिंता भी न करे कि आप कमाना छोड़ कर इसी में उलझ जाए, ये उस तरह होगा कि कल आम का पेड़ लगाया और रोज जा कर उस पौधे को देख रहे हो कि फल क्यों नही आया. और इतना बेफिक्र भी मत रहना की पौधा लगाया और फिर उसके तरफ देखा ही नही, वो बिना पानी के सुख जाएगा!

निवेश करने पर इन सभी बातो को याद रखने और सावधनिया बरतने की जरूरत है| पढ़ें - Sip में निवेश कैसे करें? (How to invest sip) 

भारत में सबसे ज्यादा रिटर्न वाला सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है? 

जब कोई निवेश करने की सोंचता है तो उसके दिमाग में यह जरूर आता है, की सबसे सुरक्षित निवेश कौन से हैं और जो अच्छा return दे सकते हैं भारत के सबसे सुरक्षित निवेश जो आपको अच्छा return दे सकते हैं, आप उसके लिए एक नज़र इस सारणी में जरूर डालिये | 
यदि आप भी निवेश करना लकिन आपको नहीं पता की भारत में सबसे ज्यादा रिटर्न वाला सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है? तो ऊपर बताये गे प्लान्स पर आप विचार कर सकते हैं | 

मुझे निवेश कब शुरू करना चाहिए?

इसका सीधा उत्तर है जितनी जल्दी हो सके निवेश की शुरुआत कर दें, जब आप पैसे कमाना चाकू कर देते है, तो आपको जल्दी से जल्दी उस पैसे के कुछ हिस्से को निवेश करना चालू कर देना चाहिए, अपने पैसों को आप जितनी जल्दी निवेश करना चालू कर देंगे आपको भविष्य में उतना ही अधिक फायदा देखने को मिलेगा, निवेश आपके पैसों को बढ़ाने में मदद करता है, इसलिए आप जितनी जल्दी निवेश स्टार्ट कर देते हैं, आपको भविष्य में उतना ही अधिक return प्राप्त होता है, इसलिए जितनी जल्दी हो सके अपने पैसों को निवेश करना चालू कर दें | पढ़ें - Trading के 7 golden rules in hindi 

 जल्दी निवेश करना क्यों जरूरी है

हम आपको जितनी जल्दी हो सके निवेश करने की सलाह देते हैं, क्यूंकि तेज़ी से बढ़ती महंगाई और खर्चे को देखते हुए आप जितनी जल्दी निवेश करना चालू कर देते हैं, आपको भविष्य में उतना ही अधिक लाभ मिलता है, और भविष्य में बढ़ने वाली महंगाई से लड़ने में निवेश आपकी मदद करता है, यदि आपको भी नहीं पता की जल्दी निवेश करना क्यों जरूरी है तो यहाँ नीचे इसके कुछ कारन पढ़ सकते हैं | पढ़ें - निवेश और ट्रेडिंग में क्या अंतर है?
  1. आप जल्दी निवेश चालू कर देते हैं तो आप भविष्य में अधिक लाभ प्राप्र्त करते हैं |
  2. आप जल्दी निवेश चालू कर देते हैं तो आपको कम्पाउंडिंग का अधिक लाभ मिलता है | 
  3. आप जल्दी निवेश चालू कर दते हैं तो आप आप अपने भविष्य को अधिक मजबूत बना सकते हैं |
  4. आप जल्दी निवेश चालू कर देते हैं तो आप काम उम्र में ही financially free हो जाते हैं 
  5. जल्दी निवेश चालू करने का सबसे बड़ा फायदा आपको निवेश का तगड़ा ज्ञान हो जाता है |  

FAQ -  इन्वेस्ट का मतलब क्या होता है

पैसा इन्वेस्ट करने का मतलब क्या होता है?

इन्वेस्टमेंट अपने पैसे पर रिटर्न जनरेट करने की प्रक्रिया है। Investment को हिंदी में 'निवेश' कहते हैं। इन्वेस्टमेंट करने का मकसद अपने पैसे को कई गुना बढ़ाना होता है।

इन्वेस्टमेंट कैसे किया जाता है?

पैसा कहां इन्वेस्ट करें (Paisa invest kahan kare in hindi) - रियल स्टेट ( जमीन जायदाद मे ) में पैसा इन्वेस्ट करें, स्टॉक मार्केट, शेयर बाज़ार में पैसा निवेश करें , फिक्स डिपॉज़िट में पैसा इन्वेस्ट करें, म्यूचुअल फ़ंड में अपना पैसा निवेश करें, गवर्नमेंट योजना पैसा इन्वेस्ट करें, गोल्ड जेवेल्लरी में पैसा इन्वेस्ट करें

निवेश का सबसे अच्छा साधन क्या है?

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट को भारत में सबसे अच्छे निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है यदि आप कम जोखिम के साथ निश्चित रिटर्न चाहते हैं। यह निवेश साधन बाजार से जुड़ा नहीं है और सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है।

खुद पर इन्वेस्ट कैसे करें?

ऐसे करें खुद पर इन्वेस्ट अच्छी किताबों पर इन्वेस्ट कीजिये- किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं।, सेमिनार और वेबिनार जॉइन कीजिये- खुद पर इन्वेस्ट करने का यह एक बेहतरीन तरीका है।, ऑनलाइन कोर्स में इन्वेस्ट कीजिये-, अच्छी स्किल्स पर इन्वेस्ट कीजिये- , हेल्थ और रियल वेल्थ (माइंड) पर इन्वेस्ट कीजिये-

निवेश करने के क्या फायदे हैं?

बचत की रकम को बढ़ाने के लिए निवेश करना जरूरी है. निवेश के सही विकल्पों में पैसा लगाने से आप लंबी अवधि में काफी संपत्ति जुटा सकते हैं. संपत्ति बनाना हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है, वित्तीय लक्ष्य पूरा करना , रिटायरमेंट प्लानिंग , महंगाई से मुकाबला , कंपाउंडिंग का फायदा .

शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं?

शेयर बाजार में पैसा लगाने की कोई न्यूनतम राशि नहीं है आप जितना चाहे उतना अमाउंट इन्वेस्ट कर सकते हैं.

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?

अगर आप शेयर बाजार में नए निवेशक हैं तो आपको कभी भी एक ही कंपनी में अपना पूरा पैसा नहीं लगाना चाहिए

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड कौन सा है?

ये हैं बेहतर रिटर्न देने वाले दस म्यूचुअल फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिडकैप फंड आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड एक्सिस स्मॉल कैप फंड एचडीएफसी लार्ज कैप फंड एचडीएफसी मिड कैप फंड एसबीआई लार्ज कैप फंड

भारत में कौन सा निवेश अच्छा है?

निम्नलिखित निवेश विकल्पों को भारत में सबसे अच्छी निवेश योजनाओं में से एक माना जा सकता है: यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप), मंथली इनकम प्लान, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), म्यूचुअल फंड्स, सुकन्या समृद्धि खाता, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (एससीएसएस), टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट .

सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) .

 

◾️आज हमने क्या सीखा:-

आज के ब्लॉग में हमने इन्वेस्ट का मतलब क्या होता है, निवेश करना कितना जरूरी है?  के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की हमने लोन प्राप्त करने व इसे चुकाने के आसान तरीके सीखे तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

हमने सीखा-

1. इन्वेस्ट का मतलब क्या होता है?
2. निवेश करना कितना जरूरी है?
3. इन्वेस्ट कितने प्रकार के होते हैं?
4. निवेश करना चाहिए या नहीं?
5. निवेश करते समय कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए?
6. भारत में सबसे ज्यादा रिटर्न वाला सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है?
7. मुझे निवेश कब शुरू करना चाहिए?
8. जल्दी निवेश करना क्यों जरूरी है

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको निवेश से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद ( Thank you ) 

इन्हे भी पढ़ें - 







About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.