तो चलिए जानते हैं - shuruati logo ke liye share bajar ki shuruat kaise kare
शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?

शुरूआती लोग जो शेयर बाजार में नए हैं, और इससे पैसा कामना चाहते हैं, उनको शेयर बाजार में आने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जो यहाँ नीचे बताई गई हैं |
शेयर बाजार में पहला कदम कैसे रखें?
- आपका Belief system बिल्कुल सही होना चाहिए
- जाने की आप शेयर बाजार में क्यों आय हैं -
- किसी पर भी Blindly trust ना करें
- जितना ज्यादा ज्ञान उतना ज्यादा पैसा
- शेयर बाजार में एक बार रियल पैसा लगाए
तो चलिए इन सभी को एक एक करके डिटेल में जानते हैं |
1. आपका Belief system बिल्कुल सही होना चाहिए
जब आप नए होते हैं, तो शेयर बाजार में उतरने से पहले आपको अपना Belief system सही करना होगा। क्यूंकि हम जब अपने आस पास के लोगों को देखते हैं, जैसे हमारे घर परिवार के लोग, हमारे दोस्त या कोई भी व्यक्ति जिसने शेयर बाजार में नुकसान कर लिया है, तो आप किसी भी ऐसी चीज से दूर रहते हैं, चाहे वो स्टॉक मार्केट ही क्यों ना हो। बहुत से लोग स्टॉक मार्केट को जुआ समझते है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। पढ़ें - सेंसेक्स शेयर बाजार क्या है, कैसे काम करता, निवेश कैसे करें ?
स्टॉक मार्केट का मतलब एक ऐसी मार्केट से है। जिसमे आप अपने पैसों से शेयर खरीदते हैं। और यदि वो कम्पनी पैसे कमाती है, तो आपको भी प्रॉफिट होता हैं। और किसी भी कम्पनी का शेयर खरीदने का मतलब है, उस कम्पनी के कुछ प्रतिशत का हिस्सेदार बनना होता है। तो इस प्रकार शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले आपको अपना belief system सही करना बहुत जरूरी है। पढ़ें - शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते हैं? इनका काम क्या होता है
2. जाने की आप शेयर बाजार में क्यों आय हैं -
आपको खुदसे यह पूछना होगा और समझना होगा की आप शेयर बाजार में क्यों जाना चाहते हैं, यदि आप शेयर बाजार में किसी कम्पनी का शेयर केवल इसलिए खरीद रहे हैं, की उसका प्राइस बढ़ने पर आप उसे बेच देंगे। तो इसका मतलब है, आप इन्वेस्ट करने से पहले बेचने का सोंच रहे हैं। शेयर बाजार कोई रातों - रात अमीर बनाने वाली जगह नहीं है। जो आपको रातों रात बहुत अमीर बना देगा। क्यूंकि शेयर बाजार में जो लोग रातों - रात अमीर बनने का सपना देखते हैं, वही लोग इसे जुआ की तरह इस्तेमाल करते हैं, आप चाहे इन्वेस्ट करें या ट्रेड करें।
आपको अपनी साइकोलॉजी को बिल्कुल सही रखना होगा। आप चाहे यहाँ से पौसा कमाए, या गवाते हैं, आपको हर हाल में इससे सीखना है। यह कसीनों नहीं है, की जल्द ही आप करोड़पति बन जायेंगे, लेकिन यदि आप शेयर बाजार की पॉवर को समझ जाते हैं, तो आप बहुत पैसा कमा सकते हैं । कभी भी इसे Get rich quick की तरह ना देखें, यह एक धीमी प्रोसेस है, और जब आप इस प्रोसेस को अछे से समझ जाते हैं, तो आप इससे जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं। पढ़ें - 10+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | share market tips in hindi
3. किसी पर भी Blindly trust ना करें
शेयर बाजार से पैसा कामना है, तो आपको किसी पर भी Blindly Trust करने से बचना होगा | क्यूंकि आप बहुत सारे लोगों को सुनते हो जैसे- News channel, Internet, या Tv पर और वहाँ से आपको मिलती है, "Tip" बहुत से लोग हैं, जो व्हाट्सप्प या किसी अन्य सोशल मीडिया पर आय मेसेज पर मिली टिप के आधार पर शेयर खरीदते हैं, यदि वो टिप सही हुई तो उनको फायदा होता है, लेकिन इससे वो टिप के भरोसे बैठने लगते हैं, और खुद कुछ नहीं करते। और यदि वही टिप सही नहीं निकली और आपके पैसों का नुकसान होता है, तो फिर वो लोग शेयर बाजार को गाली देते हैं। आप चाहे इन्वस्ट करें या ट्रेड आपको टिप की जरूरत पड़नी ही नहीं चाहिए। आप अपनी खुद की नॉलेज को इतना बढाइये की आपको किसी की टिप की जरूरत ना पड़े।
यदि आपको टिप मिल भी जाती है, तब भी खुद की रिसर्च जरूर करें, और यदि आपकी रिसर्च के मुताबिक वह टिप आपको सही लगे तो आप पैसे लगा सकते हैं, नहीं तो न लगाएं। टिप एक दो बार सही निकल सकती हैं, लेकिन जब आप खुदकी एनालिसिस करते हैं, तो आपका नॉलेज बढ़ता है, और आप हमेसा अच्छा पैसा बना सकते हैं, इससे आपको किसी के द्वारा दी जाने वाली टिप का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है। यह एक महत्वपूर्ण बात है, कृपया इसे हमेसा ध्यान में रखें | पढ़ें - 10+ टिप्स फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें, क्या है ? | fundamental analysis in hindi
4. जितना ज्यादा ज्ञान उतना ज्यादा पैसा
आप शेयर बाजार के बारे में जितना ज्यादा ज्ञान हासिल करेंगे, आप शेयर बाजार से उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे, यदि आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर रहे हैं। तो आपको फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखनी होगी। और यदि आप ट्रेडिंग कर रहे हैं, तो आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखना बहुत जरूरी है। फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस यह वो बेसिक हैं, जो शेयर बाजार में पहला कदम रखने के लिए बहुत आपकी मदद करेगी।
क्या है, कैसे करना है, या क्या करना है, यह मुश्किल नहीं है। आप इसे बहुत आसानी से सीख सकते हैं। बस आपको थोड़ा समय इसे सीखने में देना होगा, जब आप यह टाइम देंगे तभी आप इसे अछे से समझ सकते हैं। शेयर बाजार से जुड़ा आपके पास जितना जादा ज्ञान होगा उतना जादा आप प्रॉफिट बना सकते हैं। आपको ध्यान से इसके बारे में सीखना चाहिए और उसके बाद ही आपको शेयर बाजार में अपने कदम रखने चाहिए। पढ़ें - आज शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है ? 10 पॉइंट्स में जाने
5. शेयर बाजार में एक बार रियल पैसा लगाए
आपको शेयर बाजार को प्रक्टिकली समझने के लिए, इसमे उतरना होगा तभी आप इसे ज्यादा बेहतर जान सकेंगे। शेयर बाजार में बिना उतरे आप इसे ज्यादा अच्छे से समझ नहीं सकते। भले ही शुरू में आप 2, 4 शेयर खरीदें । इससे आपको पता चलेगा की पैसे कैसे बढ़ते हैं, कैसे घटते हैं, प्रॉफिट और लॉस क्या होता है। जिस प्रकार नदी में उतरे बिना आपको उसकी गहराई का पता नहीं चलता और आप तैरना नहीं सीख सकते, वैसे ही शेयर मार्केट में उतरे बिना आप इसे अछे से नहीं समझ सकते। छोटी शुरूआत करें, और सीखें और धीरे - धीरे इसे बढ़ाते जाय।
निष्कर्ष - शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?
शेयर बाजार में शुरुआत करने वालों को सबसे पहले अपने Belief system सही करना होता है, और जानना होता है की वो शेयर बाजार में क्यों आय हैं, क्यूंकि बहुत से लोग इससे रातोरत पैसा कमाने की लालच से आते हैं, और किसी पर भी Blindly trust करके अपना सारा पैसा गवा देते हैं, लेकिन आपको पहले इसके बारे में जानना व सीखना चाहिए, क्युकी इस फील्ड में आपके पास जितना ज्यादा ज्ञान उतना ज्यादा पैसा होगा |