सेंसेक्स शेयर बाजार जो की भारत के शेयर बाजार का एक इंडेक्स फण्ड है, शेयर बाजार की बहुत सी कंपनियों की परफॉरमेंस का पता आप सेंसेक्स देखकर ही लगा सकते हैं, इसलिए आपको जानना बहुत जरूरी है, की सेंसेक्स शेयर बाजार क्या है, कैसे काम करता, निवेश कैसे करें ? इनके अलावा भी सेंसेक्स से जुड़े बहुत से प्रश्नो के उत्तर जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें |
तो चलिए जानते हैं - sensex share bajar kya hai, kaise kaam karta hai, nivesh kaise kare
सेंसेक्स शेयर बाजार क्या है, कैसे काम करता, निवेश कैसे करें ?

सेक्ससेस शेयर बाजार एक इंडेक्स फण्ड है, जिसके बारे में हर एक इन्वेस्टर और ट्रेडर को जनना बहुत जरूरी है | तो चलिए सेंसेक्स से जुड़े सारे प्रश्नो के उत्तर जानते हैं |
सेंसेक्स शेयर बाजार क्या है ?
सेंसेक्स भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला एक शेयर बाजार के इंडेक्स में से एक है, सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में भारत की 30 सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनिया आती है, और सेंसेक्स के द्वारा आप इन कम्पनियो के प्रदर्शन को माप सकते है। सेंसेक्स को देखने से आपको पता चलता है, की भारत की इकॉनमी व बड़ी कंपनियां कैसा परफॉर्म करती हैं | पढ़ें - शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते हैं? इनका काम क्या होता है
सेंसेक्स कैसे काम करता है
सेंसेक्स भारतीय शेयर बाजार में इन्वेस्टर के लिए एक इंडिकेशन का काम करता है। यदि आसान भाषा में बताऊँ तो, यदि कभी किसी कारण से सेंसेक्स का प्राइस बढ़ता है, तो शेयर बाजार के सारे शेयरों का प्राइस भी बढ़ता है, । इसके दूसरी तरफ, यदि कभी किसी कारण से सेंसेक्स का प्राइस गिरता है, तो शेयर बाजार के शेयरो का प्राइस भी में गिरने लगता है। पढ़ें - 5 टिप्स शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?
सेंसेक्स में निवेश कैसे करें
यदि आप सेंसेक्स में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप सेंसेक्स में बहुत से तरीकों से इन्वेस्ट कर सकते हैं |
- सेंसेक्स के शेयरों में सीधे इन्वेस्ट करना
- एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ)
- इंडेक्स फंड
- म्युचुअल फंड
सेंसेक्स में आप 4 तरीकों से इन्वेस्ट कर सकते हैं |
1. सेंसेक्स के शेयरों में सीधे इन्वेस्ट करना
सेंसेक्स में इन्वेस्ट करने का सबसे सरल और आसान तरीका है, सेंसेक्स के शेयरों में सीधे इन्वेस्ट करना इसमें आप सेंसेक्स में आने वाली टॉप कम्पनियों के शेयर खरीद सकते हैं, बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स के अंदर 30 शेयर आते हैं, और यदि आप सेंसेक्स के शेयरों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप स्टॉक ब्रोकर या ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के ज़रिये इनमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। पढ़ें - 10+ टिप्स फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें, क्या है ? | fundamental analysis in hindi
2. एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ)
सेंसेक्स में इन्वेस्ट करने का दूसरा सरल तरीका है, ईटीएफ के माधयम से सेंसेक्स में इन्वेस्ट करना, जो की सेंसेक्स इंडेक्स के परफॉर्मेंस को ट्रैक करते हैं। ईटीएफ को स्टॉक एक्सचेंज में ही buy or sell किया जाता है, और इसमें कम रिस्क के साथ ही आपको प्रॉफिट भी अच्छा मिलता है, क्यूंकि इन्वेस्टमेन्ट में इन्वेस्ट करने वालों को डायवर्सिफिकेशन का एक बड़ा फायदा होता है। पढ़ें - आज शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है ? 10 पॉइंट्स में जाने
3. इंडेक्स फंड
जिस तरह ईटीएफ सेंसेक्स के परफॉर्मेंस को ट्रैक करते, वही काम इंडेक्स फंड भी करता हैं, और इनमें इन्वेस्ट व ट्रेड करने के लिए आपको इन्हे म्यूचुअल फंड कंपनियों के माध्यम से खरीदना व बेचना होता है। इंडेक्स फण्ड में इन्वेस्ट करना, आपको लम्बे समय में बहुत बड़ा प्रॉफिट देता है, क्यूंकि इंडेक्स फंड्स देश की इकॉनमी के आधार पर बढ़ते व घटते हैं | पढ़ें - 6+ बैंक शेयर जाने कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है ?
4. म्युचुअल फंड
म्युचुअल फंड सेंसेक्स में इन्वेस्ट करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है , और इसे प्रोफेशनल फंड मेनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता हैं, और ये फण्ड मैनेजर आपके इन्वेस्ट किये हुए पैसों को डायवर्सिफिकेशन करके अलग अलग कुछ शेयर पर इन्वेस्ट करते हैं। जिससे आपके प्रॉफिट बढ़ने के चांस ज्यादा हो जाते हैं |
सेंसेक्स में कौन कौन सी कंपनी है
सेंसेक्स में कुछ सबसे बड़ी जो कंपनियां आती हैं, वो 30 सेंसेक्स की सबसे प्रमुख और बड़ी कंपनियां, यह भारत का सबसे बड़ा इंडेक्स फण्ड है, जिससे इसमें आने वाली कंपनियां फ़ण्डामेंटली काफी स्ट्रांग हैं |
- इंडसइंड बैंक
- टाटामोटर्स
- आईसीआईसीआई बैंक
- भारती एयरेटल
- मारूति सुजुकी
- पॉवर ग्रिड कॉर्प
- बजाज फिनसर्व
- एसबीआई
- विप्रो
- अलट्राटेक सीमेंट
- एक्सिस बैंक
- टेक महिन्द्रा
- बजाज ऑटो
- एचसीएल टेक्नो
- कोटक महिन्द्रा बैंक
- एल एंड टी
- टाटा स्टील
- इंफोसिस
- एशियन पेन्ट
- हिंदुस्तान यूनीलीवर
- सन फार्मा
- रिलायंस इंड
- टीसीएस
- महिन्द्रा एंड महिन्द्रा
- जेएसडब्ल्यू स्टील
- एचडीएफसी बैंक
- एनटीपीसी
- नेस्ले इंडिया
- टाइटन इंडस
- आईटीसी
सेंसेक्स में कितनी कंपनियां शामिल है?
सेंसेक्स के अंदर भारत की 30 सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनियां शामिल हैं, सेंसेक्स जिसका पूरा नाम स्टॉक एक्सचेंज सेंसिटिव इंडेक्स है. और सेंसेक्स भारत के सबसे बड़े और पुराने स्टॉक एक्सचेंज के अंदर आता है, चूँकि सेंसेक्स के अंदर 30 कंपनियां आती हैं इसलिए इसे बीएसई-30 के नाम से भी जाना जाता है | पढ़ें - 5 बड़े कारण शेयर मार्केट में 90% लोग फेल क्यों होते हैं?
सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है?
जैसा की सेंसेक्स के अंदर आने वाली कंपनियों के परफॉरमेंस को सेंसेक्स के जरिये ट्रैक किया जा सकता है, तब यदि सेंसेक्स की कीमत बढ़ती है, तो इसके अंदर आने वाले सारे शेयर की कीमत भी बढ़ती है | दूसरी ओर यदि किसी कारण से सेंसेक्स की कीमत नीचे जाती है, तो इसके अंदर आने वाले सारे शेयर की कीमतों में भी कमी आती है।
सेंसेक्स और निफ्टी में क्या अंतर है?
सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों ही भारत के इंडेक्स फंड्स हैं, जिनमे कुछ अंतर हैं, जो यहाँ नीचे बताये गए हैं |
- निफ्टी ‘नेशनल फिफ्टी‘ से ली गई है, वहीँ सेंसेक्स ‘सेंसिटिव इंडेक्स‘ से ली गई है।
- यदि सेंसेक्स की बात करें तो इसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) संचालित करता है, वहीं निफ्टी को इंडिया इंडेक्स सर्विसेज प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आईआईएसएल) जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सहायक कम्पनी है, सेंसेक्स को संचालित करता है।
- निफ्टी के अंदर भारत की 50 सबसे अच्छी और बड़ी कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं, सेंसेक्स में भारत की 30 सबसे बड़ी कंपनियों के शेयर शामिल हैं |
- यदि निफ्टी के बेस इंडेक्स वैल्यू की बात करें तो ये 1000 है, वहीं सेंसेक्स के बेस इंडेक्स वैल्यू की बात करें तो यह 100 है।
- सेंसेक्स को देखकर आप इसके अंदर आने वाली 30 कंपनियों की परफॉरमेंस का पता लगा सकते हैं, और निफ़्टी को देखकर आप निफ़्टी के अंदर आने वाले 50 कंपनियों की परफॉरमेंस का पता लगा सकते हैं |
सेंसेक्स का फुल फॉर्म क्या है?
सेंसेक्स या निफ्टी में से कौन सा बेहतर है?
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही BSE और NSE के भारत के बड़े इंडेक्स हैं. जहाँ निफ्टी के अंदर 50 शेयर आते हैं, वहीं सेंसेक्स में 30 शेयर आते हैं, आज के समय सेंसेक्स की तुलना में निफ़्टी में ज्यादा लोग इन्वेस्ट व ट्रेड करते हैं, इसके अलावा यदि इन दोनों के बीच सिर्फ डेटा की तुलना करें, तो कुछ समय के अंदर सेंसेक्स ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है |
निष्कर्ष -
सेंसेक्स भारत का एक बड़ा इंडेक्स फण्ड है, जिसके अंदर भारत की 30 बड़ी कम्पनीया आती है, और सेंसेक्स में आप 4 तरीकों से इन्वेस्ट हैं, सेंसेक्स के बढ़ने पर इसके अंदर आने वाले शेयर भी बढ़ते हैं, और लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करने का यह एक सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है | जो लम्बे समय में आपको बहुत बड़ा मुनाफा दे सकता है |