सोते समय पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? | 31 Passive income ideas

सोते समय पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
sote sote paise kaise kamaye - हर इंसान पैसों की चिंता से फ्री होना चाहता है, और चाहता है, की वो काम करे या ना करे उसका पैसा आता रहे, ताकि वो अपने पसंद की चीज़ें कर सके | हर किसी के अपने - अपने सपने होते हैं, और हर किसी का सपना अलग - अलग जगहों पर घूमने जाने का होता है, किसी का सपना अपना कोई मनपसंद काम करना होता है, तो किसी को कोई आर्ट पसंद होती है, जिसके लिए उसे समय की जरूरत होती है ताकि वो अपने पसंद की चीज़ों को कर सके | और यह सब आप तभी कर सकते हैं जब आपकी कमाई होती रहे, और आपको पैसे कमाने के लिए काम ना करना पड़े | क्यूंकि जीवन जीने के लिए वा इसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा कमाना बहुत जरूरी होता है | तब एक प्रश्न जरूर दिमाग में आता है की सोते हुए पैसे कैसे कमाएं |  पढ़ें -  Top 15 Online Business Ideas without Investment – जानिये हिन्दी में

आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे की सोते समय पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? पैसे कमाने के ऐसे आसान तरीके  जिससे आप सोते हुए भी पैसे कमा सकते हैं | तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें और सोते हुए पैसे कमाने से तरीकों के बारें में जाने | 

तो चलिए शुरू करते हैं -  यदि आप भी sote hue paise kaise kamaye के आसान तरीके जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी ऑनलाइन स्किल में मास्टरी करनी है, और पूरी मेहनत के साथ उसमें काम करना है, जब आप एक बार ऐसी किसी स्किल से पैसा कमाना शुरू कर देते हैं, तो आप बिना काम किये भी सोते हुए पैसे कमा सकते हैं |  

Table of Contents

सोते समय पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? (passive income sources in hindi )

सोते समय पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? 
यदि आप भी सोते हुए पैसा कामना चाहते हैं तो मैंने यहाँ नीचे सोते हुए पैसे कामने के कुछ तरीके बताये हैं, जिनसे आप सोते हुए बिना काम किये पैसे कमा सकते हैं, और जो मर्जी वो कर सकते हैं | 

(31 passive income ideas hindi) सोते सोते और बिना काम किए पैसे कैसे कमाए? (Passive income kaise kamaye) 
  1. Youtube से पैसिव इनकम कमाए
  2. Blogging करके पैसिव इनकम कमाए
  3.  Ebook पब्लिश करके पैसिव इनकम कमाए
  4. अपना Podcast बनाकर पैसिव इनकम कमाए
  5. Tools Website बनाकर पैसिव इनकम करे
  6. Stock Market में निवेश करके
  7. कार और बाइक Rent देकर
  8. Money Lending से पैसिव इनकम करे
  9. Google Adsense
  10. App Development
  11. दुकान को किराए पर देकर
  12. Affiliate marketing करके पैसिव इनकम कमाए
  13. खुद का Course बनाकर
  14. Online Images बेचकर
  15. Network Marketing से पैसिव इनकम कमाना सीखे
  16.  Domain Parking Business के जरिए एक्स्ट्रा पैसिव इनकम करे
  17. Fix Deposit (FD)
  18. अपना घर किराए पर देकर
  19. Google Admob से पैसिव इनकम करे
  20. ATM के लिए थोड़ी सी जगह देकर पैसिव इनकम Earn करे
  21. अपनी खाली पड़ी जमीन पर मोबाइल टॉवर लगाकर
  22. Startup करके एक्स्ट्रा पैसिव इनकम करे
  23. Real Estate से पैसिव इनकम करे
  24. POSP Insurance Agent बनकर
  25.  Shopify पर अपना Drop shipping Store बनाकर पैसिव इनकम कमाना सीखें
  26. Cryptocurrency में Invest करके पैसिव इनकम कमाए
  27. Dividend Paying Stocks खरीदे
  28. People Work For You
  29. Mutual Funds में निवेश करके
  30. Make Money From Money सीखकर पैसिव इनकम कमाना सीखें
  31. Coding सीखकर पैसिव इनकम करें
यदि आप सोते हुए पैसे कमाने चाहते हैं, तो इन तरीको पर विचार कर सकते है,  बस आपको एक बात ध्यान रखनी हैं, आप इनमें से कोई भी तरीका चुने पहले उसे अच्छी तरह से जाने सीखें एनालिसिस करें उसके बाद ही उसे शुरू करें |  पढ़ें - फ्रीलांसिंग क्या होता है, कैसे सीखें और फ्रीलांसर कैसे बने ?

पैसिव इनकम क्या होता है? passive income kya hai

passive income in hindi - आय का वह श्रोत  जहाँ से आपके बिना काम किये भी पैसा आता रहे यानि वो आपको पैसा कमाकर दे। उसे पैसिव इनकम कहा जाता हैं, 

passive income meaning in hindi उदाहरण -  मान ले आप अपने परिवार के साथ कुछ दिनों के लिए कहीं बहार घूमने जाना चाहते हैं, और ऐसे में भी आप पैसे कमा रहे हैं, आपने एक या दो महीने काम भी नहीं किया तब भी आपका पैसा वैसे ही आ रहा है । 

यदि इनकम की बात करें तो ये दो तरह की होती है, एक एक्टिव इनकम और दूसरी पैसिव इनकम। एक्टिव इनकम का  मतलब जब तक आप काम करेंगे तभी तक पैसा आएगा, इस दुनिया में 90 प्रतिशत लोग Active income से पैसा कमाते हैं, और पैसिव इनमे में आप सोते हुए भी पैसे कमा रहे होते हैं|  एंव 10 प्रतिशत लोग passive income कमा | 

passive income Ke benefits क्या है?

पैसिव  इनकम के कुछ फायदे इस तरह हैं - 
  1. टाइम फ्रीडम मिल जाती है, और आप जैसा चाहे वैसे जी सकते हैं यानी अपने सपनो की जिंदगी जी सकते हैं।  (मतलब आप किसी भी समय काम कर सकते हैं।)
  2. आप किसी भी जगह पर बैठकर काम कर सकते हैं, या कहें घुम्मन के साथ साथ काम कर सकते हैं | जैसे; समुद्र तट पर जाकर, ट्रेन में, हवाई जहाज में, आध्यात्मिक शहर में, विदेश में आदि।
  3. ऑफिस की चिंता से छुटकारा और 9 to 5 जॉब से आजादी।
  4. आपकी मेन्टल हेल्थ अच्छी हो जाती है। और आप अपने परिवार को भी समय दे पाते हैं।
  5. अआप अपने पैशन को फ़ॉलो कर सकते हैं।
  6. जीवन के हर सेकेंड का मज़ा ले सकते हैं | 

आज हमने क्या सीखा -

आज के ब्लॉग में हमने सोते समय पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी। 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊

यदि आपको ऑनलाइन अर्निंग से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे। 

धन्यवाद ( Thank you )


About the Author

I am Pranshu Soni, I am a blogger and I give information about Investment, Trading, Share Market Concept, Share Price Target, And Best Share to people in my blog.

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको कोई भी doubts हैं, आप मुझे बताएं ।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.