कभी न कभी हर कोई गूगल में यह सर्च जरूर करता है, की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं | आज हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है, जिसके लिए वो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में खोजता रहता है | दोस्तों यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज मैं आपको Paise Kaman Wali Website के बारे में बताने वाला हूँ |
यदि आप इसे अच्छे से पढ़ लेते हैं, और फिर इसे अच्छे से समझकर काम करते हैं, तो आप इन वेबसाइट के जरिये 50000 महीने तक भी कमा सकते हैं |
तो चलिए शुरू करते हैं -
Table of Contents
Paise Kamane Wali Website | 30+ वेबसाइट जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
Daily Earning Websites 2023 | ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट ₹ 5000 रोज कमाए (30+ Paisa Kamane Wali Websites)
पैसा कमाने वाली वेबसाइट क्या है?
पैसा कमाने वाली वेबसाइट को अंग्रेजी भाषा में Online Real Money Earning Website कहा जाता है। पैसे कमाने वाली वेबसाइट ऐसी वेबसाइट होती है, जिसमें कुछ काम ऐसे होते हैं, यदि आप उन्हें करते हैं, तो इन्हे करने पर आपको उस वेबसाइट से रियल पैसा मिलता है।
हम यहाँ जिन Real Cash Earning Websites की बात करने वाले हैं, उससे आपको पैसा तो मिलेगा ही| इसके साथ आपको एक्स्ट्रा इनाम भी मिलते है।
और इस तरह की वेबसाइट की तलाश में सबसे ऐसे लोग होते हैं, जिनके पास या तो रोजगार नहीं हैं, या फिर एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं, ऐसी वेबसाइट छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सुविधा प्रदान करती हैं, और इसमें आसानी से काम को करके घर बैठे ही इनकम जनरेट करने की सुविधा प्रदान करती है।
पढ़ें - Blog वा Blogging क्या है? Trusted Online Earning Sites कौन सी है?
यदि बात करें ऑनलाइन एअर्निंग की तो इंटरनेट पर बहुत सारी Online Earning Websites For Students के लिए आपको मिल जायगी है, लेकिन आपको यह कैसे पता चल सकता है, कि वो कौन सी वेबसाइट जिनसे आप सच में पैसा कमा सकते हैं, और कौन सी ऐसी वेबसाइट हैं, जो सिर्फ आपसे काम ही लेगी और इसके बदले में आपको कोई भी पैसा नहीं देगी।
ज्यादातर लोगों को लगता है, कि वो इसके बारे में जान ही नहीं पाएंगे। इसीलिए मैंने बहुत सी रिसर्च करके इस ब्लॉग में कुछ सबसे अच्छे और Trusted Website To Earn Money को इसमें शामिल किया है, और ये सब रियल पैसा कमाने वाली वेबसाइट है, ताकि आप जो मेहनत करें आपको उसका पूरा पूरा फायदा मिले और आप भी घर बैठे पैसा कमा सके।
पढ़ें - Affiliate marketing क्या है, कैसे सीखें, और इससे पैसे कैसे कमाए? रियल ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट कौन सी है
कुछ अलग-अलग तरह की Online Paise Kamane Wala Website में से हमने कुछ सबसे अच्छी वेबसाइट चुनकर कर आपके लिए सर्वश्रेष्ठ पैसे कमाने वाली साइट की एक लिस्ट बनाई है, जो आपको नीचे देखने को मिल जायगी हैं। चलिए, Top Online Money Earning Website List चेक करते हैं।
पैसे कमाने की साइट का नाम महीने की कमाई
Cheggindia.Com ₹15,000 – ₹20,000
स्वैगबक्स वेबसाइट ₹8,000 – ₹12,000
Iwriter.Com ₹22,000
Fiverr.Com ₹60,000 – ₹1L+
Freelancer.In ₹40,0000 – ₹70,000
Upwork.Com ₹60,000 – ₹1L+
Tourphotos.Com ₹1000+
Peopleperhour.Com ₹30,000 – ₹55,000
Quora.Com $10 Withdrawal
Youtube.Com लाखों रुपये कमाओ ($100 होने पर पैसे मिलेगा)
Facebook.Com कम से कम $100 कमाए
Adsense.Google.Com कम से कम $100 डॉलर होने पर मिलेगा (लाखों की कमाई होगी)
Online Website Se Paise Kaise Kamaye – वेबसाइट से पैसा कमाने का आसान तरीका
1. Cheggindia.Com पर स्टूडेंट पैसे कमाए
अगर आप Best Earning Website For Students खोज रहे हैं, तो Cheggindia.Com आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
यदि आप स्टूडेंट हैं, तो Real Earnings Website के जरिये, लोग अपनी पढाई से जुड़े सवालों को पोस्ट करते हैं, और जो व्यक्ति इस सवालों के जवाब देता है, उसे पैसा मिलता है। इस वेबसाइट में देखा जाय तो वो लोग जो किसी एक सब्जेक्ट की बहुत डीप जानकारी रखते हैं, अधिकतर ऐसे लोग ही अकाउंट बनाते हैं।
और यदि इन लोगो का अकाउंट एक्सेप्ट कर लिया जाता है, तो फिर वो स्टूडेंट के सवालों के उत्तर देकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। यदि आप भी किसी विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं, तो आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं |
हम आपको एक जरूरी बात बता दें कि भले ही यह Top Earning Websites In India में भी उपलब्ध है, लेकिन देखा जाय तो यह वेबसाइट अमेरिका की है, जिसे भारी मात्रा में फंडन मिला है। इसलिए यहां पर काम करके आप तगड़ा पैसा कमा सकते हैं।
2. स्वैगबक्स वेबसाइट पर सर्वे करके फ्री में पैसा कमाए
हर कोई ऐसी Free Paise Kamane Wali Websites ढूंढता है, जिसमें वो आसानी और कम काम करके अच्छा पैसा कमा सके। यदि आप भी फ्री ऑनलाइन अर्निंग वेबसाइट चाहते हैं, तो आप swagbucks.com पर विचार कर सकते हैं । स्वैगबक्स पैसा कमाने वाली वह वेबसाइट है, जिसमें आपको सर्वे करने के पैसे मिलते हैं, और ऐसे सर्वे को पूरा करने के लिए लोगों को अपनी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए invite किया जाता है।
यदि आप Free Earning Site पर मौजूद सर्वे को पूरा करते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं, तो यदि आप सर्वे करने में रुचि रखते हैं, तो आपको आज ही Swagbuc वेबसाइट में अकाउंट बनाना चाहिए, और सर्वे पूरा करके पैसे कमाना शुरू कर देंना चाहिए ।
पढ़ें - Consistancy कैसे लाएं?3. Iwriter.Com वेबसाइट से पैसे कमाए
वो लोग जिन्हे लिखना पसंद है, और घर बैठे लिखने का काम करना चाहते हैं, उन लोगों के लिए Iwriter.Com एक बेस्ट अर्निंग वेबसाइट है।
यदि घर बैठे लिखने के काम की बात करें तो इसे कंटेंट राइटिंग कहा जाता है, यदि आपको आर्टिकल लिखना आता हैं, तो आप इस वेबसाइट पर जाकर फ्रीलांस लिखने का काम करके पैसे कमा सकते हैं। यह ऑनलाइन है प्लेटफॉर्म जो खास कंटेंट राइटर के लिए बनाई गई है। एक समय मैं भी ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट की खोज कर रहा था, तब उस समय मुझे इस वेबसाइट की जानकारी मिली।
कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढने वाले लोगों के लिए Iwriter Com बहुत ही काम की है। आप Iwriter.Com वेबसाइट के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही लैंग्वेज में आर्टिकल लिख सकते हैं। इस वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आप आज ही जाके इसमें अपना अकाउंट बना लें, और आपको जिस भाषा में कंटेंट लिखना चाहते हैं, उसे ऐड करें, उसी के हिसाब से आपको कंटेंट राइटिंग का काम मिल जाएगा ।
पढ़ें - Blog par traffic kaise laye in hindi 20234.Tourphotos.Com प्र फोटो बेचकर वेबसाइट से पैसा कमाए
यदि आप भी 2023 में Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना है, तो यह एक Photo Selling Website हैं। जहाँ आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं, मार्किट में इस तरह के कई सारे बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट है, जिसपर आप अपनी फोटो बेचकर ज्यादा से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप भी नयी जगह घूमना पसंद करते है औ वहां जाकर आपको फोटो सूट करना भी अच्छा लगता है, तो आप Photo Selling Sites से पैसा कमा सकते हैं।
यह Best Photo Selling Website आपको फोटो बेचकर पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करती है। बस आपको एक बात जरूर याद रखनी है, यदि आप अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप जो फोटो सूट करें उसकी क्वॉलिटी पर विशेष ध्यान दें | इसके लिए आपको सबसे पहले इस Free Photo Selling Website पर अकाउंट बनाना होता है, इसके बाद आपको जिस फोटो को बेचना है उसे सेलेक्ट करना होता है, और जो भी आपकी फोटो पसंद करेगा, वह आपकी फोटो खरीद लेगा और आपको पैसा प्रदान कर देगा।
जो लोग 1 दिन में कैसे ₹ 1000 कमाए? जानना चाहते है, वो इस वेबसाइट पर फोटो बेचकर एक दिन में ₹1000 तक कमा सकते हैं।
5. Fiverr.Com पर ऑनलाइन काम करके पैसे कमाए
यदि बात जाए मोबाइल से पैसे कैसे कमाए App की तो इसमें फ्रीलांसिंग ऐप तथा वेबसाइट सबसे ऊपर आती है।
जो लोग जानना चाहते हैं, जल्दी अमीर कैसे बने? उन लोगों के लिए फीवर वेबसाइट ऑनलाइन पैसे कमाने की बहुत अच्छी वेबसाइट साबित हो सकती है। यह Best Website To Earn Money Online For Women, Students And Freelancer के लिए हैं, यहाँ आप घर बैठे अलग अलग तरह के ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं, इसमें आपके क्लाइंट होते हैं जिनका काम आपको करके उन्हें देना होता है और आपको इस चीज़ के पैसे मिलते हैं ।
इसकी सबसे अच्छी बात जो है वो यह है, कि फीवर वेबसाइट पर कम, से कम काम करने की कीमत $5 की है। याइसका मतलब है, कि इस पर यदि आप किसी भी काम को करते हैं, तो आपको कम से कम आपको $5 तो मिलते ही हैं, यदि इंडिया में देखें तो ये 350 रूपए होते हैं ।
आप Fiverr Real Website To Earn Money की बात करें तो इसमें आप -
1. Content Writing
2. Transcription, Translation
3. App Devlopment,
4. Website Devlopment,
5. Data Entry
जैसे कामों को प्राप्त कर सकते हैं और इन कामों को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
यदि आप चाहते हैं, की Fiverr Money Earning Site पर आपको ज्यादा काम मिल सके इसके लिए अपनी प्रोफाइल आपको अच्छे से भरना चाहिए, और इसके लिए अपना पूरा बायोडाटा डालें, तथा अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाने में ध्यान दे। ऐसा करने पर आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिलने में सहायता मिलती है, जिससे आप और अधिक पैसे कमा सकते हैं।
पढ़ें - मोबाइल से ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें? | How to earn online by mobile6. Freelancer.In से पैसे कमाए
फ्रीलांसर भी एक बहुत ही बढ़िया घर बैठे काम करके Daily Earning Website है। आप इस वेबसाइट पर किसी काम को करवाने के लिए भी संबंधित पोस्ट कर सकते हैं और यहां से आप अलग-अलग घर बैठे जॉब ऑनलाइन को हासिल भी कर सकते हैं।
इस पैसे कमाने की साइट पर 300 से भी अधिक Ghar Baithe Jobs मौजूद है जिनमें से जो काम आपको आता है आप उस काम को करके पैसा कमा सकते हैं।
दुनिया भर से करोड़ों लोग इस Daily Earning Website Without Investment पर अपना काम पोस्ट करते हैं और करोड़ों लोग यहां से काम प्राप्त करके उसे करके इनकम करते हैं। वेबसाइट के द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या को सॉल्व करने के लिए 24 घंटे डेडीकेटेड कस्टमर सपोर्ट की सुविधा भी दी जाती है।
Focus kaise badhaye ? फोकस बढ़ाने के आसान तरीके 7. Truelancer.Com से रोज पैसा कमाए
Truelancer.Com भी एक बेस्ट ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2023 का है। Truelancer.Com यह हमारे भारत देश की ही एक फ्रीलांसर वेबसाइट है, इसलिए यदि आप Paisa Kamane Wala Website Free Bazaar India सर्च कर रहे है, तो इसपर अकाउंट बनाने पर विचार कर सकते हैं ।
यदि आप इस वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते हैं तो Truelancer.Com आसानी से अकाउंट बनाकर, यहाँ काम कर सकते हैं। और अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
Truelancer.Com कॉम वेबसाइट पर अधिकतर जो काम देने वाले लोग होते हैं वह भारत के ही होते हैं, जिनके साथ आप आसानी से अपनी डील कर सकते हैं | और
1. कंटेंट राइटिंग
2. टाइपिंग,
3. वर्चुअल असिस्टेंट,
4. सोशल मीडिया हैंडलिंग,
5. ट्रांसलेशन,
6. ट्रांसक्रिप्शन
इन जैसे और भी कामों को कर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, यदि बात करें तो कम से कम ढाई लाख से ज्यादा भारत के फ्रीलांसर इस वेबसाइट पर काम करके पैसा कमा रहे हैं। पढ़ें - Goal setting kya hai | कैसे करें
8. Peopleperhour.Com डाटा एंट्री जॉब करके पैसे कमाए
पीपलहवर भी एक ऐसी वेबसाइट हैं, जिससे आप बहुत पैसा कमा सकते है। यदि आप एक स्टूडेंट है, और घर बैठे Online Earning Websites For Students Without Investment ऐसी चीज़ें खोज रहे है।
यदि आप आर्टिकल लिखना जानते है, तो यह वेबसाइट आपके लिए हैं, जिसमें काम कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसके अलावा यदि आपको ऐप या वेबसाइट बनाना आता है, तो यहाँ पर ये काम भी आप कर सकते हैं |
इसके अलावा और जो काम आप इसमें कर सकते हैं वो हैं -
1. वीडियो एडिटिंग
2. वॉइस ओवर आर्टिस्ट
3. टाइपिंग, डाटा एंट्री
4. ट्रांसक्रिप्शन
5. ट्रांसलेशन
आदि जैसे ऑनलाइन पार्ट जॉब आप यहाँ कर सकते हैं। यदि आपने आज से पहले किसी फ्रीलांसर वेबसाइट पर काम नहीं किया है, तो आप इस वेबसाइट में काम करके, अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
इस ऑनलाइन अर्निंग वेबसाइट के द्वारा आपको अच्छा कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है, बात करें तो दुनिया भर में कम से कम 3 मिलियन से अधिक लोग यहां पर फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रहे हैं। अभी तक की बात करें तो इस वेबसाइट के जरिये अलग-अलग फ्रीलांसर को 150 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की पेमेंट दी जा चुकी है। यदि आप अपनी रेपुटेशन बना लेते हैं, तो आप इस वेबसाइट से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।
9. Upwork.Com पर डेली काम करके पैसा कमाए
अपवर्क की बात करें तो यह एक Top Earning Websites In India Without Investment में से एक है, जहां पर आपको घर बैठे अलग - अलग तरह के काम करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
देखा जाय तो दुनिया के काफी लोग इस ऑनलाइन कमाई प्लेटफॉर्म पर काम पाने के लिए और काम देने के लिए जुड़ते हैं। यदि किसी व्यक्ति जिसे या तो काम नहीं आता या उसके पास काम करने का समय नहीं होता, तो वो तो वो इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर काम करवाता है, जिसके लिए उसे अपनी सारी डिटेल्स भरनी होती हैं |
इतना करने के बाद जिन लोगो को काम करवाना होता हैं, वो रिक्वेस्ट भेजता हैं, और जो व्यक्ति उस काम एक्सेप्ट कर लेता है, उसे काम हासिल हो जाता है, और जब वो व्यक्ति उस काम को पूरा करके उसके क्लाइंट को सबमिट कर देता है, तो क्लाइंट इसके बदले वेबसाइट को पैसा देता है, और वेबसाइट के द्वारा अपना कमिशन लेने के बाद बाकी का पैसा काम करने वाले को दे दिया जाता है।
यदि इस Online Paisa Kamane Ki Website पर आप अच्छे से काम करते हैं, तो रोजाना यहां से आप इन सभी कामों को करके यहाँ से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
यहाँ पर आप -
1. Web Development
2. Graphic Design
3. Website Customisation
4. Video Editing, Voice Over
5. Typing
6. Social Accounts Platform Handling
7. Sells And Marketing
जैसे काम इस वेबसाइट पर आप कर सकते हैं।
10. Adf.Ly फ्री वेबसाइट से पैसे कमाए
Adf.Ly एक ऐसी वेबसाइट है, जिसमें आप लिंक छोटा करके डॉलर कमा सकते है। अगर आपको एक ऐसी वेबसाइट चाहिए जो आपको अच्छा डॉलर कमा कर तो यह आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है।
यदि आप इसमें काम करना चाहते हैं, तो इस वेबसाइट में जाकर आप किसी भी यूट्यूब वीडियो या वेबसाइट के यूआरएल को छोटा कर सकते हैं, और उसे अलग अलग प्लेटफार्म पर शेयर भी कर सकते हैं। और जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे एडवर्टाइज दिखाई देते हैं, जो कि 5 सेकंड के लिए होती है।
और इसके बाद वह मुख्य कंटेंट पर चला जाता है। और बीच में जो ऐड आती हैं, उसी का पैसा मिलता है, और जितने ज्यादा लोग इस लिंक से एडवर्टाइजमेंट देखते हैं, आपकी उतनी ही कमाई होती है।
11. Infolinks.Com ऐड लगाकर वेबसाइट से पैसे कमाए
आज के टेक्निकल समय में हर कोई Google Earning Sites के बारे में तो जनता ही है, और गूगल की पैसे कमाने वाली साइट्स में से Google AdSense भी एक सबसे बढ़िया हैं। यह भी गूगल एडसेन्स जैसा ही एडवर्टाइजमेंट नेटवर्क है, आप इसका उपयोग अपनी वेबसाइट या फिर अपने यूट्यूब चैनल पर कर सकते हैं।
बहुत सी ऐसी हिंदी ब्लॉग वेबसाइट है, जिन्हे बहुत सी वजहों से गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पाता है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिनके पास हिंदी ब्लोग्स हैं, और एडसेन्स अप्रूवल नहीं मिल रहा तो उसे एक बार इस वेबसाइट में जरूर अप्लाई करना चाहिए। और Infolinks.Com की ऐड एक बार अवस्य लगाकर अर्निंग करें।
यदि आपको इस वेबसाइट से अप्रूवल मिल जाता है, अपनी वेबसाइट या यूट्यूब पर एडवर्टाइजमेंट चालू करके पैसा कमा सकते हैं ।
याद रखें - यदि आप इस वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक (Visitors) लाना होगा।
12. Facebook.Com से ऑनलाइन कमाई करें
फेसबुक की बात करें तो यह ऐसी वेबसाइट है जिससे आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, यदि आप भी बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो फेसबुक पर अभी एक अकाउंट बना ले और एक फेसबुक पेज बना ले।
अब जब आपने फेसबुक पेज बना लिया है, तो आपको सबसे पहला काम यह करना है, की अपने पेज में जल्दी और ज्यादा से ज्यादा फोल्लोवेर और लाइक्स बढ़ाने का प्रयास करें |
इसके बाद आपको ये चार चीज़ें करनी हैं -
1. अब आप एफिलिएट मार्केटिंग या प्रोग्राम ज्वाइन करें |
2. ब्रांड का प्रमोशन करके, स्पॉन्सर पोस्ट करके |
3. लिंक शार्टनिंग के माध्यम से |
4. फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल में आर्टिकल लिखकर |
तथा अन्य चीज़ो से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। आप फेसबुक पेज बेचकर भी बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं |
13. Youtube.Com से डॉलर कमाए
अभी तक हमने आपको जो भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताये हैं, उनमे से सबसे खास जो है, वो यूट्यूब है, यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, जिससे आप इतना पैसा कमा सकते हैं, जो सोच से परे है | हमारे भारत मे बहुत से ऐसे यूटुबेरस हैं, जो हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं |
इसके लिए आपको जिस भी चीज़ में इंट्रेस्ट है, उससे जुडी अच्छी विडिओ बनानी होती हैं, और यूट्यूब चैनल बनाकर उसमें डालनी होती हैं, और आपकी विडिओ में जब 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम हो जाता है | तो आपके पैसे आने शुरू हो जाते हैं | और जब आप लगातार अच्छी विडिओ बनाकर इसमें डालते हैं, तो आपको इससे अमीर बनने में समय नहीं लगता |
14. Quora.Com पर सवालों का जवाब देकर फ्री में कमाए
क्वोरा एक प्रश्न उत्तर की वेबसाइट है, जिसमें लोग प्रश्न पूछते हैं, और लोग उनके आंसर देते हैं | यदि आप भी किसी सब्जेक्ट में अच्छा ज्ञान रखते हैं, तो आप क्वोरा में जाकर अकाउंट बना सकते हैं | और लोगों के प्रश्न के उत्तर देकर इससे पैसे कमा सकते हैं |
15. Adsense.Google.Com से लाखों रुपये कमाए
Google AdSense Online Paisa Kamane Wali Website से पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक फ्री ब्लॉग बनाने की जरूरत होती है, जो आप blogger या wordpress पर बना सकते है | और इसके बाद आपको कुछ आर्टिकल्स लिखने होते हैं, जिस भी चीज़ में आपको अच्छा ज्ञान हो आप उससे जुड़े आर्टिकल लिखकर इसमें डाल सकते हैं | और जब आप कुछ आर्टिकल्स पब्लिश करदे तो एडसेन्स के लिए रिक्वेस्ट अप्लाई कर सकते हैं | और कुछ ही दिनों में आपको एडसेन्स अप्रूवल मिल जाता है |
और जब आपको एडसेन्स मिल जाता है, तो आपके ब्लॉग में एड्स चलने लगते हैं | और जब लोग आपके ब्लॉग को पढ़ने आते हैं, और ऐड पर जानबूझकर या फिर अनजाने मे क्लिक करते हैं, तो आपके पैसे आने की शुरुआत होती है। जब आपके एडसेन्स में 100 डॉलर कम्पलीट हो जाते हैं तो आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में विथद्रवल कर सकते हैं ।
घर बैठे पैसे कैसे कमाएं 16. Flipkart.Com सामान बेचकर पैसे कमाए
फ्लिपकार्ट से आपने भी कभी न कभी सामान तो मंगाया ही होगा, लेकिन आपको सायद पता ना हो की ये जो सामन आता है, ये हमारे ही जैसे व्यक्ति बेच रहे होते हैं, अंतर यह है की वो दूकान से ना बेचकर फ्लिपकार्ट में अपने प्रोडक्ट्स को डाल देते हैं | और जब कोई व्यक्ति इससे सामान खरीदता है, तो यह पैसा फ्लिपकार्ट के पास जाता है जिसमें से फ्लिपकार्ट अपना कमिशन अलग करके बाकी का पैसा आपको दे देता है |
इससे आपको करोड़ो लोगों के बीच अपने प्रोडक्ट को रखने का मौका मिलता है, जिससे आपके और अधिक कस्टमर बनते हैं, सेल बढ़ती है, जिससे आपको और ज्यादा कमाई होती है, फ्लिपकार्ट के अलावा आप चाहें तो Amazon, Snapdeal, Shopclues जैसी पैसा कमाने वाला वेबसाइट का भी इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं।
पढ़ें - फ्रीलांसिंग क्या होता है, कैसे सीखें और फ्रीलांसर कैसे बने ?17 . Olx वेबसाइट से ऑनलाइन कमाई करें
बहुत से लोग सेकंड हैंड सामन खरीदना पसंद करते हैं, यदि आप भी पुराना सामान खरीदने वाला एप्प खोज रहे हैं, तो OLX आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है । आप इस अप्प में अपने घर में रखा कोई भी पुराना सामन बेच सकते हैं, जिसका उसे आप नहीं करते हैं| और इस सामन से आपके घर की काफी जगह उसे करने योग्य नहीं बचती | यदि ऐसा है, तो आप अपने उसी पुराने सामान को ओएलएक्स वेबसाइट में किसी व्यक्ति को बेच सकते हैं।
और अपने घर के काफी स्पेस को खली कर सकते हैं, और इससे पैसे प्राप्त कर सकते हैं | तो देर किस बात की। अभी जाकर इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाये और पुराना सामन बेचकर पैसे कमाएं | इसके लिए आपको अपने पुराने सामन की फोटो, कीमत और संपर्क जानकारी को अपलोड कर दें और सौदा पक्का होने पर उसे बेच करके पैसा कमा लें।
18. गोडैडी वेबसाइट पर डोमेन से पैसा कमाए
गोडैडी का नाम सायद आपने कभी सुना हो यह एक डोमेन खरीदने वाली वेबसाइट है, परंतु यहां पर कुछ अलग काम करके भी आप पैसा कमा सकते हैं। गोडैडी के द्वारा एफिलिएट प्रोग्राम चलाया जाता है।
इसके अंदर आप एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं, और यदि कोई आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करता है और इस वेबसाइट से डोमेन या फिर होस्टिंग लेता है, तो आपको अच्छा खासा कमीशन प्राप्त होता है। इसके अलावा आप गोडैडी डोमेन खरीद कर उसे इसी पर पार्क कर सकते हैं, उसी पार्क किए गए डोमेन को कोई खरीदेगा तो आपको तगड़ा पैसा हासिल होगा।
19. पैसालाइव वेबसाइट पर फ्री में कमाए
यदि आप बिना पैसे इन्वेस्ट किये, तेजी से एअर्निंग करना चाहते हैं, तो आप पैसा लाइव वेबसाइट पर विचार कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाते ही आपको ₹99 मिल जाते हैं। इसके साथ ही इससे दूसरे तरीके से पैसे प्राप्त करते हैं जैसे यदि आप अपने किन्ही 10 दोस्तों का इस वेबसाइट अकाउंट खुलवाते है तो तुरंत ₹10 कमा सकते हैं। आपको हर एक दोस्त का अकाउंट खुलवाने में 2 रूपए मिलता है | इसका पेमेंट आपको चेक द्वारा किया जाता है |
20. Sendearnings.Com वेबसाइट पर कमाए पैसे
अभी मैं आपको ऊपर जो भी पैसा कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताया वो आपको ईमेल पढ़ने के बदले में, सर्वे पूरा करने पर और ऑनलाइन शॉपिंग करने पर रियल पैसा देती है। यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाना होता है, उसके बाद आपको यहां पर एक ईमेल पढने पर $1 यानी भारतीय पैसों में ₹70 तक मिलते हैं। लेकिन आप इस वेबसाइट में $30 कमा लेते हैं, तो उसके बाद आप पैसा विड्रॉल रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
21. Lotus365.In वेबसाइट पर रोज ₹5000 रुपये कमाए
लोटस 365 की बताऊँ तो यह एक बेटिंग वेबसाइट है, इसका मतलब आप यहां बहुत प्रकार के खेल में बाजी लगाकर जीतने पर डबल पैसा कमा सकते हैं। जैसे यदि आईपीएल में मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग के बीच मैच हो रहा है, तो आपको जो भी टीम लग रही है, की ये जीत जाएगी उसपर बाज़ी लगाकर पैसे कमा सकते हैं |
मान लो आपने चेन्नै सुपर किंग पर बाजी लगाई, और यदि चेन्नई सुपर किंग मैच जीत जाती है, तो आप जो पैसा लगा रहे हैं, उस पैसे का डबल पैसा मिलता है। जैसे कि यदि आपने ₹100 लगाए हैं और आप जीत जाते हैं, तो आपको ₹100 और मिल जाते हैं | यानी आपको 100 लगाकर ₹200 मिलते हैं।
22. Usertesting.Com वेबसाइट पर सभी लोग घर बैठे कमाए
यूजर टेस्टिंग वेबसाइट पर आपको वेबसाइट को टेस्ट करने के लिए छोटे-मोटे काम दिए जाते हैं, जिसे यदि आप पूरा कर देते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं। यदि आप इस वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं, तो अभी जाकर इस वेबसाइट में अपना पंजीकरण करें |
इस पंजीकरण करने के लिए आप फेसबुक अकाउंट या ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं। जब आप पंजीकरण कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको वेबसाइट का स्क्रीन रिकॉर्डर प्लगइन सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होता है।
इसके बाद आपको इसके द्वारा जो निर्देश दिए जाते हैं, आपको उसके हिसाब से काम करना होता है। इस वेबसाइट पर जब आप एक काम को पूरा कर लेते हैं तो आपको 10 से 15 मिनट का समय मिलता है। उसे पूरा करने पर आपको $10 से लेकर $15 तक की कमाई हो सकती है
23. कैशिफाई वेबसाइट पर अपना सामान बेचकर पैसे कमाए
इस वेबसाइट से ऑनलाइन पैसे कमाने की प्रोसेस थोड़ा अलग है। इस वेबसाइट द्वारा आपको पुराने डिवाइस
जैसे-
1. स्मार्टफोन
2. लैपटॉप
3. स्मार्ट वॉच
4. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
आदि को बेचकर पैसे कमाने का मौका मिलता है।
यदि आप चाहे तो इसके अलावा आप कैसीफाई सर्विस एजेंट बनकर भी ऑनलाइन एअर्निंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको जो जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए वो हैं -
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. बैंक पासबुक
ये सभी दस्तावेज आपको जमा करने होते है। यह Paisa Kamane Wali Site पर सर्विस एजेंट बनकर हर महीने 25000 से ₹28000 कमा सकते हैं |
24. Shopsy.In वेबसाइट पर हर महीने ₹25000 कमाए
Shopsy Paisa Earning Website में आप प्रोडक्ट्स रिसेलिंग करके पैसा कमा सकते है। यदि आप इसमें काम करना चाहते हैं, तो इसमें काम करने के लिए आपको आज ही इसमें अकाउंट बना लेना चाहिए है। और इस अकाउंट को बनाने के लिए आपके पास एक फ़ोन व नो. होना चाहिए । जब आपका अकाउंट बन जाता है तो इसके बाद आप इस वेबसाइट में प्रोडक्ट रिसेलिंग शुरू कर सकते हैं और हर महीने 20000 से ₹25000 आसानी से कमा सकते हैं।
25. Cashkaro.Com वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा
यह वेबसाइट आपको रियल कैशबैक देती है। और इस वेबसाइट का अप्प आपको प्लेस्टोरे में डाउनलोड करने को मिल जाएगा | आप जब कभी इस वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं, तो आपको कैशकरो वेबसाइट के द्वारा ही शॉपिंग करनी चाहिए। ऐसा करने से Free Earning Website के द्वारा आपको कैशबैक मिलता है, जिसे रियल पैसे में कन्वर्ट कर अपने बैंक अकाउंट में विथद्रवल कर सकते हैं।
26. Udemy वेबसाइट पर टीचर बनकर पैसे कमाए
यदि आप एक टीचर हैं, और ऑनलाइन पैसा अर्न करना चाहते हैं, तो आप यूडेमी वेबसाइट अपना एक अकाउंट बनाकर, इस वेबसाइट में बच्चो को पछड़ाने के बदले पैसे प्राप्त कर सकते है। यदि इसके अलावा आपके पास कुड़का कोई कोर्स है, तो उसे बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं।
27. Ysense वेबसाइट से ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए
Ysense एक Free Earning Website है, जहाँ आप छोटे मोठे काम करके पैसे कमा सकते हैं। आपको इन कामो को पूरा करने की जरूरत होती है। और इस प्रकार Online Earn Money Site के द्वारा आपको पैसे मिलते हैं | आप चाहें तो यहां अकाउंट बना सकते हैं, मिलने वाले सर्वे को पूरा करके, पैसा कमा सकते हैं।
28. Dreamstime.Com वेबसाइट पर अपना फोटो बेचकर पैसे कमाए
ड्रीम टाइम ऑनलाइन स्टॉक फोटो वेबसाइट है, जिसमें यूजर को फोटो अपलोड करनी होती है, और ये Paisa Earning Website इसके लिए आपको पैसे देती है, तो यदि आपको फोटो सूट करना पसंद है, तो अपनी फोटो को खींचे, यहां पर अपलोड करें, और जब इस फोटो को कोई खरीदता है तो आपको पैसे मिलते हैं ।
29. Bananabucks.Co पर कार्य करके वेबसाइट से कमाए
यदि आपको नहीं पता की Konsi Website Se Paise Kamaye तो यह एक वेबसाइट है, जो यूजर को बहुत सी अलग - अलग एक्टिविटी करने पर पेमेंट करती है।
इस Paise Kamane Wale Website पर आप बहुत तरह से पैसा कमा सकते हैं, जैसे विडिओ देखकर तथा अन्य सर्वे करके जो सर्वे आपको मिल रहे हैं उसे पूरा करने पर आपको पैसा दिया जाता हैं, इसके अलावा आप गेम खेल कर भी पैसा कमा सकते हैं | इसके अलावा आप Earn Money Online Website के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके भी दोस्तों को और रिश्तेदारों को वेबसाइट रेफर करके और अधिक पैसा कमा सकते हैं।
30. मीशो वेबसाइट से हर रोज पैसे कमाए
मीशो हमारे एक Best Online Paisa Kamane Ka Website इसके अलावा यह Best Paisa Kamane Wala App भी है। इसपर पैसा कमाने के लिए बस वेबसाइट को ओपन कर ले और जो आइटम आपको अच्छा लगता है उस आइटम को सिलेक्ट कर ले और उसमें अपनी मार्जिन मनी को शामिल करके उसे अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर करें।
जब किसी कस्टमर के द्वारा आपके लिंक पर क्लिक करके आइटम खरीदा जाए तो आपको आइटम के मूल मालिक को इंफॉर्मेशन करनी है और बुकिंग करके आइटम को कस्टमर के एड्रेस तक पहुंचा देना है। आइटम डिलीवरी होने के बाद आपका मार्जिन मनी आपको मिल जाएगा और आइटम की मूल कीमत उसके मूल विक्रेता को मिल जाएगी।
Earn 2000 Per Day Online के लिए मीशो मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करें।
31. Twelve.Club वेबसाइट से लोन लेकर पैसे कमाए
इस Rupay Kamane Wali Website से पैसा कमाने के लिए आपको वेबसाइट में इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है। Paisa Kamane Wala Site के द्वारा आपके पैसे का इस्तेमाल इमरजेंसी में पैसा पाने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है और दिए गए पैसे पर ज्यादा ब्याज वसूल किया जाता है और उसी ब्याज में से कुछ पैसा आपको दिया जाता है।
पैसा कमाने वाली वेबसाइट से कितना पैसा कमा सकते हैं?
हर Online Kam Karne Ki Website में भिन्न प्रकार के काम होते हैं, जिन्हे जब आप पूरा करते हैं, तो उस काम के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं । इस कारन आपको हम यह क्लियर नहीं पता सकते की आपको किस वेबसाइट में कितना काम करने पर कितना पैसा मिलेगा या आप Online Paise Kaise Kamaye Website से कितनी इनकम कर सकते हैं।
इसके लिए जब आप खुद किसी Online Paisa Kamane Wala Website पर काम करेंगे तभी आप जान सकेंगेकी पैसा कमाने वाली वेबसाइट से कितनी कमाई की जा सकती है।
पैसे कमाने के लिए कौन सी वेबसाइट बेस्ट है?
वैसे देखें तो बहुत सी Best Paisa Kamane Wali Website है, जिनके बारे में ऊपर हमने आपको अछि तरह से बताया हुआ है, परन्तु इसे क्लियर नहीं बता सकते क्यूंकि जो वेबसाइट जिसके लिए अच्छी रिजल्ट देती है, उसके लिए वो अच्छी Paise Kamane Wala Website बन जाती है | तब भी देखा जाय तो क्वोरा एक बहुत अच्छी वेबसाइट हो सकती है | क्यूंकि यह आसान है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं |
क्यूंकि इस Quora Online Paise Kamane Wali Site में सिर्फ प्रश्न पूछने होते है। यदि आपके प्रश्न को ज्यादा से जैसा लोगों के द्वारा देखा जाता है तो एक सवाल के बदले भी आप हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यही कारण है की कोरा वेबसाइट Best Paisa Kamao Website में से एक है।
भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
भारत में नंबर वन पैसा कमाने वाला एप Dream11 है, जिसे फेंटेसी गेम एप्लीकेशन कहा जाता है।
आप यहां आप बहुत तरह के गेम से पैसे कमा सकते हैं -
जैसे -
> क्रिकेट
> कबड्डी
> वॉलीबॉल
> बास्केटबॉल
> हॉकी
> सोकर
> बैडमिंटन
> टेबल टेनिस
इन सभी गेम्स गेम में आप टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं, यदि आपके द्वारा बनाई गई टीम अच्छा खेलती है, और अच्छी रैंक लाती है, तो यहां से आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है। यदि आप यहाँ पहला स्थान लाते हैं, तो यहां से आप 1 या 2 करोड़ रुपए भी जीत सकते हैं।
₹1000 रोज कैसे कमाए App?
रोज 1000 कमाने के लिए निम्न काम आप कर सकते हैं।
1. ट्रेडिंग करें
2. आर्टिकल लिखें
3. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें
4. Dream11 पर टीम बनाएं
5. एफिलिएट मार्केटिंग करें
6. फास्ट फूड की दुकान चालू करें
7. ऑनलाइन सप्लायर बने
8. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चालू करें
आज हमने क्या सीखा -
आज के ब्लॉग में हमने Paise Kaman Wali Website के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की तथा अन्य बातेँ भी हमने सीखी।
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी बहुत काम आय। हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
यदि आपको ऑनलाइन अर्निंग से related कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके हमे बता सकते। हम जल्द ही आपके लिए जानकारी लाने की कोशिस करेंगे।
धन्यवाद ( Thank you )